भारत ने मंगलवार को 24 घंटे में कोरोना से 94 मौतें दर्ज की। जो पिछले साल 14 मई के बाद सबसे कम है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,54,486 हो गई है।
देश में कोरोना के 8,635 नए मामले सामने आए हैं और कुल ममालों की संख्या 1,07,66,245 हो चुकी है। कोरोनावायरस का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को सामने आया था।
देश में इससे पहले 1 जून को 8,500 से नीचे नए मामले दर्ज किए गए थे जब 7,761 मामले दर्ज हुए थे। 14 मई, 2020 को, भारत ने 98 मौतें दर्ज की थी।
वर्तमान में 1,63,353 सक्रिय मामले-
पिछले 4 दिनों से, भारत में 15,000 से कम कोरोना के दैनिक नए मामले दर्ज हो रहे हैं।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,04,48,406 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और वर्तमान में 1,63,353 सक्रिय मामले हैं।
रिकवरी दर बढ़कर 97.05 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.43 प्रतिशत हो गई है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा कि 1 फरवरी तक कोविड-19 के लिए कुल 19,77,52,057 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है, इनमें से 6,59,422 नमूनों का सोमवार को परीक्षण किया गया।
लगातार घट रहे कुल सक्रिय मामले-
इस बीच, भारत में कुल सक्रिय मामले लगातार घट रहे हैं। यह घटकर 1.68 लाख रह गया है।
कुल 31 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 5,000 से कम सक्रिय मामले हैं। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में चार सक्रिय मामले सामने आए। इसके बाद दमन और दीव और दादरा और नगर हवेली में छह सक्रिय मामले सामने आए।
दिल्ली में कुल सक्रिय मामले 1,265 हैं।
कुल सक्रिय मामलों में से 79.69 प्रतिशत पांच राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों से हैं। अकेले भारत के कुल सक्रिय मामलों में से संचयी रूप से (69.41 प्रतिशत) दो राज्यों केरल और महाराष्ट्र से हैं।
भारत में 39,50,156 लोगों का कोविड के खिलाफ टीकाकरण किया जा चुका है। कुल टीकाकृत लाभार्थियों में से 63.34 प्रतिशत आठ राज्यों के हैं।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने की कोविड टीकाकरण की शुरुआत, कहा- ‘झूठे प्रोपेगेंडा पर ध्यान न दें’
यह भी पढ़ें: एप्पल ने कोविड के दौरान प्राइवेट पार्टियों को प्रमोट करने वाला ऐप हटाया
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)