बनारस में क्यों बेकाबू हो रहा है कोरोना ? सुबह-सुबह सामने आए इतने मरीज
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। हर गुजरता दिन कोनोरा के भयावह आंकड़े लेकर सामने आ रहा है। गुरुवार की सुबह भी कोरोना संक्रमण ने जिले में हड़कंप मचा दिया। बीएचयू लैब से प्राप्त 475 रिपोर्ट्स में से 108 नए कोरोना मरीज़ पाए गए हैं, जबकि दो की मौत हुई है। इसी के साथ जिले में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 2558 हो गयी है।
शहर में कोरोना की ये है स्थिति
बुधवार शाम 7 बजे से लेकर गुरुवार दोपहर 11 बजे तक बीएचयू लैब से मिली 475 जांच रिपोर्ट्स में से 108 मरीज़ पॉज़िटिव पाए गए हैं। जिले में इस समय एक्टिव कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 1466 हो गयी है। अभी तक जनपद में 1041 मरीज़ स्वथ्य होकर अपने घरों को जा चुके हैं। जबकि 51 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के बीच मृत्यु दर में आई तेजी भी डराने वाली है। लगातार बढ़ रहे मौतों से शहरवासी सकते में हैं। आलम ये है कि पिछले एक हफ्ते में कोरोना संक्रमण को लेकर 15 लोगों की मौत हो गई। वाराणसी में अभी तक 46617 लोगों का कोविड सैम्पल लिया जा चुका है। इसमें से 2558 रिपोर्ट पॉज़िटिव तो 35291 रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जिले में अभी भी 7490 कोरोना जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।
मेडिकल व्यवस्था हो रही ध्वस्त
कोरोना के बढ़ते मामलों से जिले की मेडिकल व्यवस्था हो गई है। लगभग सभी प्रमुख अस्पतालों में बदइंतजामी की खबरें सामने आ रही हैं। खासतौर से बीएचयू में जिस तरह से लापरवाही सामने आ रही है, उससे लोग हैरान है। अभी तक आधा दर्जन ऐसे मामले सामने आए हैं, जब बीएचयू में कोरोना पीड़ित मरीज मरने से पहले इलाज की हकीकत बयां करते दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें: ‘गरीबों के मसीहा’ सोनू सूद का एक और बड़ा ऐलान, देंगे 3 लाख लोगों को रोजगार
यह भी पढ़ें: नोटबंदी के 4 साल बाद मिला करोड़ों का काला धन, इस तरह व्हाइट करने की थी तैयारी !
यह भी पढ़ें: JIO के बाद अंबानी लाये सबसे सस्ता पेट्रोल