दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 11.2 करोड़ के पार
दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या 11.2 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि इस बीमारी से अब तक 24.8 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बुधवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 112,091,851 और 2,484,988 है।
अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित-
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 28,259,648 मामलों और 502,594 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
वहीं, 11,016,434 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है।
कोरोना के 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश-
सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (10,257,875), ब्रिटेन(4,146,756), रूस (4,142,126), फ्रांस (3,689,534), स्पेन (3,161,432), इटली (2,832,162), तुर्की (2,655,633), जर्मनी (2,405,263), कोलंबिया (2,233,589), अर्जेंटीना (2,077,228), मेक्सिको (2,052,266), पोलैंड (1,648,962), ईरान (1,590,605), दक्षिण अफ्रीका (1,505,586), यूक्रेन (1,358,871), इंडोनेशिया (1,298,608), पेरू (1,286,757), चेक रिपब्लिक (1,168,491) और नीदरलैंड्स (1,079,272) हैं।
मौतों वाले देश-
इस बीच, 20,000 से ज्यादा मौतों वाले देश ब्रिटेन (121,536), इटली (95,992), फ्रांस (96,348), रूस (82,666), जर्मनी (68,525), स्पेन (68,079), ईरान (59,663), कोलंबिया (59,118), अर्जेटीना (51,510), दक्षिण अफ्रीका (49,413), पेरू (45,263), पोलैंड (42,436), इंडोनेशिया (35,014), तुर्की (28,213), यूक्रेन (26,690), बेल्जियम (21,956) और कनाडा (21,761) हैं।
यह भी पढ़ें: ‘कोरोना वैक्सीन लगवाओ-ईनाम पाओ’, बनारस स्वास्थ्य विभाग का ये है नया फॉर्मूला
यह भी पढ़ें: कॉलेज के क्लासरुम में मिला कंकाल, कोरोना काल में बनाया गया था शेल्टर होम
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]