कांग्रेस सांसद के ‘अलग राष्ट्र’ के बयान पर सियासी बवाल शुरू
मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- पार्टी नहीं करती समर्थन
कांग्रेस सांसद डीके सुरेश के ‘अलग राष्ट्र ‘ के बयान पर सियासी हंगामा खड़ा हो गया है. कांग्रेस सांसद के बयान पर बीजेपी ने विरोध जताते हुए हमला बोला है. राज्यसभा में शुक्रवार (2 फरवरी) को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने डीके सुरेश के बयान का जिक्र किया. कहा कि कांग्रेस पार्टी को डीके सुरेश के बयान पर माफी मांगना चाहिए. जिसपर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर कोई भी देश को तोड़ने की बात करता है, तो उसका समर्थन कांग्रेस नहीं करती है, भले ही वो नेता किसी भी पार्टी का हो.
क्या कहा था कांग्रेस सांसद ने
बता दें कि 1 फरवरी को संसद में पेश किए गए अंतरिम बजट के बाद इसपर कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने प्रतिक्रिया दी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर अलग-अलग टैक्स से इक्ट्ठा हुए रुपयों के वितरण के मामले में दक्षिण भारत के राज्यों के साथ अन्याय किया जाता है. इस अन्याय को अगर ठीक नहीं किया गया तो दक्षिणी राज्य अलग राष्ट्र की मांग करने को मजबूर हो जाएंगे.
Also Read: Dastan-e-Uttar Pradesh: इन ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा उत्तर प्रदेश…
डीके सुरेश ने यह भी दावा किया कि टैक्स से एकत्र हो रही धनराशि को उत्तर भारत में वितरित किया जा रहा है. इसके अलावा साउथ इंडिया को उसका हिस्सा नहीं दिया जा रहा है. इसलिए हमारी मांग है कि हमें अपने राज्यों से वस्तु एंव सेवा कर, सीमा शुल्क और प्रत्यक्ष करों में हिस्सा मिलना चाहिए. हम साउथ इंडिया के राज्यों के साथ अन्याय होते हुए देख रहे हैं. इसके साथ ही अपने हिस्से का पैसा भी उत्तर भारत में जाते हुए देखते हैं. अगर अभी इसकी निंदा और विरोध नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में साउथ इंडिया के लिए एक अलग देश का प्रस्ताव रखने पर मजूबर हो जाएंगे.
कर्नाटक के डिप्टी सीएम के भाई हैं डीके सुरेश
कांग्रेस सांसद डीके सुरेश कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के भाई हैं. डीके सुरेश के बयान पर सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि दक्षिण भारत के लिए अलग राष्ट्र की मांग बिल्कुल भी नहीं की जा सकती है. देश की अखंडता और संप्रभुता बनी रहनी चाहिए.