यूपी: यति नरसिंहानंद का विवादित बयान, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का बहिष्कार करो हिंदुओं, सारा पैसा मुसलमानों को जा रहा
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर यूपी में भाजपा द्वारा शुरू किये गए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर गाजियाबाद स्थित डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने हिंदुओं से इस अभियान का बहिष्कार करने की अपील की है और कहा कि तिरंगा बनाने का सारा पैसा मुसलमानों के पास जा रहा है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा
‘इस देश में तिरंगे के नाम पर एक बहुत बड़ा अभियान चल रहा है. यह अभियान भारत की सत्तारूढ़ पार्टी चलवा रही है. तिरंगे बनाने का सबसे बड़ा ऑर्डर बंगाल की एक ऐसी कंपनी को दिया गया है, जिसका मालिक सलाउद्दीन नाम का एक मुसलमान है. दुनिया के सबसे बड़े पाखंडी हिंदू हैं. हिंदुओं के दलाल मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार की बात करते हैं, वे चिल्ला-चिल्लाकर कहते हैं कि हिंदुओं को मुसलमानों का आर्थिक बहिष्कार करना चाहिए, लेकिन सरकार बनने के बाद वे सरकारी ठेके भी मुसलमानों को दे देते हैं.’
यति नरसिंहानंद गिरि ने आगे कहा
‘यह अभियान हिंदुओं ने खिलाफ षडयंत्र है. हिंदुओ! अगर जिंदा रहना है तो मुसलमानों को पैसे देने वाले इस अभियान का बहिष्कार करो. घर पर तिरंगा लगाना है तो कोई पुराना तिरंगा लगा लो, लेकिन इस तरह से सलाउद्दीन को एक पैसा भी मत दो. इन नेताओं को सबक सिखाओ.’
उन्होंने कहा
‘किसी भी मुसलमान के पास जब हिंदू का पैसा जाता है तो वह जिहाद के लिए जकात देता है और वही जकात का पैसा हिंदुओं और हिंदुओं के बच्चों के कत्ल के लिए काम आता है. तिरंगे का ही बहिष्कार करो, क्योंकि इस तिरंगे ने तुम्हें ही बर्बाद कर दिया है. हर हिंदू के घर पर हमेशा भगवा ध्वज होना चाहिए.’
Now listen to Yeti Narasimhanand Saraswati talking about boycotting PM Modi's 'Har Ghar Tiranga Abhiyan'… pic.twitter.com/V0vBpkjoOt
— TweeterBeez® (@tweeterbeez) August 12, 2022
बता दें यति नरसिंहानंद गिरि पहले भी काफी विवादित बयान दे चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक, यह वीडियो करीब 15 दिन पुराना है जोकि अब वायरल हुआ है. यह वीडियो मंदिर परिसर का बताया जा रहा है.