सिपाही की राइफल चोरी मामले में बड़ा खुलासा, CCTV में नजर आया चोर, SSP ने लिया बड़ा एक्शन
पुलिस विभाग में एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। कोरोना वैक्सीन की सुरक्षा में बुलंदशहर स्थित डिबाई के कसेरकलां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगी गारद के सिपाही की रायफल चोरी हो गई। राइफल चोरी का पता चला तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
सीसीटीवी फुटेज में बड़ा खुलासा-
इस मामले में जब सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो पीएसी में लगे कैमेरे में एक युवक रायफल लेकर जाता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सामने आया कि वह व्यक्ति सिपाही का जानने वाला है।
एसपी देहात, आरआइ व थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। सिपाही को हिरासत में ले कर पूछताछ की गई और मेडिकल भी कराया गया। मामले में एसएसपी ने सिपाही को निलंबित करते हुए आरोपी सिपाही और उसके परिचित पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये है।
क्या है पूरा मामला-
22 जनवरी को कोरोना टीकाकरण होना था। 21 जनवरी को कसेरकलां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन की सुरक्षा के लिए रिजर्व पुलिस लाइन से सिपाही सतेंद्र कुमार, सरसाद खां तथा अनुज कुमार के रूप में गारद लगाई गई थी।
इनमें से सरसाद व अनुज के पास रायफल थी। तीनों स्वास्थ्य केंद्र परिसर के ही एक कमरे में रह रहे थे। शुक्रवार को होने वाले वैक्सीनेशन के लिए डिबाई से वैक्सीन लानी थी। इसके लिए स्वस्थ्य केंद्र प्रभारी ने अनुज को वैक्सीन लाने को कहा।
सिपाही को लिया हिरासत में-
जाने के लिए जब अनुज ने कमरे में रखी अपनी रायफल तलाशी तो वह गायब थी। रायफल गायब होने की सूचना पर आरआइ राजेंद्र शर्मा को दी गई। एसपी देहात हरेंद्र सिंह, सीओ व थाना पुलिस कसेरकलां पहुंच गए।
लापरवाही पर सिपाही को फटकार लगाते हुए हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। आशंका है कि उन्हीं में से कोई रायफल लेकर चला गया है। उधर, आरआइ ने बताया कि यदि रायफल बरामद न हुई तो सिपाही के खिलाफ मुकदमा लिखाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी : यूपी पुलिस में निकली बंपर वैकेंसी, दिसंबर को होगी परीक्षा, शुरू कर ले तैयारी
यह भी पढ़ें: दाढ़ी रखने पर यूपी पुलिस के दरोगा को एसपी ने किया निलंबित, सिखाया पुलिस मैनुअल का पाठ
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]