कॉस्टेबल ने किया ऐसा काम कि, विभाग ने दिया हनीमून पैकेज
लुटेरे को अकेले दबोचने वाले कॉन्स्टेबल को इनाम में मिला ‘हनीमून पैकेज’ लुटेरों से अकेले भिड़ने पर एक सिपाही को अनोखा (unique) इनाम दिया गया है। कर्नाटक के कॉन्स्टेबल केई वेंकटेश को इनाम में हनीमून पैकेज दिया गया है।
कॉस्टेबल ने किसी के चीखने की आवाजे सुनी…
इनाम के रुप में दस हजार रुपये नकद और हनीमून पैकेज दिया गया है। वारदात के समय कॉस्टेबल अपनी बाइक से पेट्रोलिंग कर रहे थे। उसी समय कॉस्टेबल ने किसी के चीखने की आवाजे सुनी। कॉस्टेबल ने वहां जाकर देखा कि तीन लोग दो बाइकों पर तेजी से भाग रहे थे।
Also Read : उन्नाव गैंगरेप मामले में चौथा आरोपी भी गिरफ्तार
कॉस्टेबल बहादुरी दिखाते हुए उनसे अकेले ही भिड़ गया। कॉस्टेबल ने उनका पीछा करते हुए दबोच लिया। तीस साल के कॉस्टेबल वेंकटेश बेलंदर पुलिस स्टेशन में तैनात है।
पूरे विभाग में उसकी बहादुरी की तारीफे की जा रही है
कॉस्टेबल की शादी नवंबर में हुई है। कॉस्टेबल को केरल के बोट हाउस में हनीमून पैकेज का तोहफा दिया गया है। साथ ही उसके साथी व पूरे विभाग में उसकी बहादुरी की तारीफे की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)