साजिश या हादसा ! हवाई हादसे में शिकार हो चुके है भारत के यह नेता…
नई दिल्ली: ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकाप्टर हादसे में मौत की खबर इस वक्ता सुर्खियों में है. इब्राहिम रईसी के साथ ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन भी थे जिनकी जान भी इस हादसे में जा चुकी है. राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकाप्टर कल यानि 19 मई की शाम करीब 7 बजे क्रैश हो गया था. कहा जा रहा है कि रईसी एक डैम का उद्घाटन करने गए थे और वह वहां से लौट रहे थे. इसी दौरान उनका हेलीकाप्टर हादसे का शिकार हुआ. यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी राजनेता की मौत हेलीकाप्टर क्रैश से हुई हो, इससे पहले भी कई राजनेताओं की इस तरह के हवाई हादसों में मौत हो चुकी है.
हेलीकाप्टर व विमान हादसे में जान गंवाने वाले भारत के नेताओं की लिस्ट…
माधवराव सिंधिया…
मध्य प्रदेश के 56 वर्षीय भारतीय राजनीति के उभरते हुए सितारे माधवराव सिंधिया का निधन 30 सितम्बर 2001 को एक दुखद विमान हादसे में हो गया था. बताया जा रहा है कि यह हादसा उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के मोट्टा गांव में हुआ था. हादसे के दौरान उनके साथ विमान में 4 पत्रकार भी थे. सिंधिया एक निजी विमान से कानपुर के लिए रवाना हुए थे कि तभी विमान आग लगने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
संजय गाँधी…
23 जून 1980 भारतीय राजनीति का वह काला दिन था जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के छोटे बेटे और देश के भावी नेता संजय गाँधी की एक विमान हादसे में मौत हो गई थी. बता दें कि यह हादसा दिल्ली के सफदरगंज के पास हुआ था. उस समय संजय गाँधी S-2A Pitts का उड़ान प्रशिक्षण ले रहे थे.
येदुगुरी संदिंती राजशेखर रेड्डी (YSR )…
देश में YSR नाम से प्रसिद्ध आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री येदुगुरी संदिंती राजशेखर रेड्डी का हेलीकाप्टर 2 सितम्बर 2009 को नल्लामल्ला के जंगलों में लापता हो गया था. अगले दिन यानी 3 सितम्बर को उनका विमान रुन्द्राकोण्डा की पहाड़ी में क्षतिग्रस्त मिला था. इतना ही नहीं उनके हेलीकाप्टर की तलाश के लिए भारत का सबसे बड़ा खोज अभियान चलाया गया था.
बालयोगी…
3 मार्च 2002 को भारत के राजनीतिक इतिहास में एक दुखद घटना हुई जब TDP के नेता और तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष बालयोगी का विमान हादसे में निधन हो गया था. कहा जा रहा है कि इनका विमान विजयवाड़ा जाते समय मंगल गिरी के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें उनकी मौत हो गई थी.
CDS विपिन रावत…
8 दिसंबर, 2021 को भारतीय रक्षा इतिहास में एक दुखद घटना हुई, जब भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 12 अन्य सैन्य अधिकारियों का तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया.