यूपी रेल हादसे की फिर रची गयी साजिश, रेलवे ट्रैक पर मिला लोहा…
यूपी में एक बार फिर से रेल हादसे को अंजाम देने के इरादे से घिनौनी साजिश रची गयी है, इस बार ललितपुर में रेलवे ट्रैक पर लोहे के सरिया रखें हुए मिले है. बताते है कि, जब यहां से पातालकोट एक्सप्रेस गुजर रही थी तो, इस दौरान उसके इंजन में ये सरिया फंस गए. जिसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक से ट्रेन को रोक दिया, लेकिन तब तक सरिया इंजन में फंस चुका है. इस साजिश के सामने आने के बाद जखौरा थाने में अज्ञात लोगों को खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
खबर अपडेट हो रही है…