पोस्टर वॉर में कांग्रेस की एंट्री, लिखा “एक होंगे तो सिलिंडर 400 में मिलेगा…

PDA की होगी जीत, एकता की होगी जीत

0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा है. हरियाणा चुनाव में बंटेंगे तो कटेंगे के नारे की काट में यूपी में लगातार नए-नए नारे दिए जा रहे हैं. इसी बीच आज एक बार फिर समाजवादी पार्टी दफ्तर के बाहर समाजवादी पार्टी के नेता और कांग्रेस पार्टी के नेता द्वारा अलग-अलग पोस्टर लगाए गए हैं.

सपा नेता ने लगवाई होर्डिंग…

बता दें कि पिछले कई दिनों से चल रहे पोस्टर वॉर में आज एक बार फिर सपा नेता अभिषेक बाजपेई ने एक पोस्टर लगवाया है जिसमें लिखा है, PDA की होगी जीत, एकता की होगी जीत. गंगा जमुना तहजीब को ना ही बंटने देंगे, ना ही समाज की एकता को कटने देंगे.

कांग्रेस नेता ने भी लगवाया पोस्टर…

वहीं, समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर कांग्रेस नेता अजीत कुमार मौर्या ने भी पोस्टर लगवाया है जिसमें उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव की फोटो के साथ दोनों पार्टी के निशानों को लगवाया है. इस सिंबल के साथ हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई की तस्वीर एक दूसरे का हाथ पकड़े लगाई गई. पोस्टर में लिखा गया न बंटेंगे, न कटेंगे एक हैं और एक रहेंगे. बंटेंगे तो गैस सिलेंडर 1200 रुपये में मिलेगा, एक होंगे तो 400 रुपये में मिलेगा.

ALSO READ : सलमान खान के बाद शाहरूख खान को मिली जान से मारने की धमकी …

उपचुनाव में अहम माने जा रहे नारे…

कहा जा रहा है कि प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टियों के यह नारे बेहद अहम् माने जा रहे हैं. एक तरफ जहां सीएम योगी बटेंगे तो कटेंगे के नारे से लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी अपने नारे से अपने लोगों को जोड़ने का काम कर रही है. अब इन नारों के बीच इंडिया गठबंधन भी कूद पड़ा है. इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने भी आज समाजवादी पार्टी दफ्तर से लेकर अलग-अलग जगह पर पोस्टर लगाए हैं.

ALSO READ : पराली पर फिर सख्त हुई सरकार, दोगुना किया जुर्माना

पहले भी लग चुके हैं कई पोस्टर…

इतना ही नहीं इससे पहले भी कई पोस्टर समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर लग चुके हैं. इसमें हर बार PDA परिवार को जोड़ने और एक रहने के लिए कहा गया है. यह भी कहा गया है कि जो आपको बाटेंगे वही काटेंगे .

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More