आतंकी वारदात के समय कान में तेल डालकर सो जाते थे कांग्रेसीः CM Yogi

सपा पर बरसे सीएम, कहा- सपा ने पार की बेशर्मी की हदें, आतंकियों के मुकदमों का वापस लेने का किया था दुस्साहस

0

CM Yogi: कांग्रेस सरकार के समय आतंकी वारदात होती थी तो वह कानों में तेल डालकर सो जाती थी. कहते थे कि हम देख रहे हैं, देखेंगे और आतंकी वारदात कर देता था. समाजवादी पार्टी ने तो बेशर्मी की हदें पार कर दीं. जिन लोगों ने अयोध्या के राम जन्मभूमि व काशी में संकट मोचन मंदिर पर हमला किया था, उन आतंकियों के मुकदमों को सपा ने वापस लेने का दुस्साहस किया, लेकिन न्यायपालिका ने सपा के इस मंशा को पूरा नहीं होने दिया. कोर्ट ने सपा पर तीखी टिप्पणी की थी कि आज आतंकियों के मुकदमे वापस ले रहे हो औऱ कल बेशर्मी के साथ इन्हें पद्म पुरस्कार से नवाजकर देश की जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ करोगे, न्यायपालिका यह नहीं होने देगी.

उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही. उन्होंने मंगलवार को अमरोहा के हसनपुर में जनसभा कर कंवर सिंह तंवर को ‘कमल के फूल’ चुनाव चिह्न पर वोट देने की अपील की. सीएम योगी ने हनुमान जी का जयकारा लगाते हुए कहा कि आज हनुमान जयंती है. हनुमान जी के आराध्य श्रीराम को अयोध्या में विराजमान करने का कार्य मोदी जी ने किया है, इसलिए बोलेंगे- जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे और कमल खिलाएंगे.

पाकिस्तान को है भारत की शक्ति का एहसास

सीएम योगी ने कहा कि, ”2014 के पहले आतंकी वारदात और बम विस्फोट होते थे, लोग भयभीत रहते थे. 2014 के बाद आतंकवाद को नियंत्रित किया गया. 2019 आते-आते मोदी जी ने ऐसा कार्य किया कि आतंकवाद की जड़ धारा-370 को उखाड़ फेंका गया. भारत से आतंकवाद को नेस्तनाबूद कर दिया गया. अब पटाखा फूटने पर पाकिस्तान सफाई देता है कि मेरा हाथ नहीं है. दुश्मन को भी भारत की ताकत का अहसास है. उसे पता है कि अब भारत में आतंकी घटनाएं हुईं और निर्दोष की जान गई तो लेने के देने पड़ जाएंगे.

आपकी संपत्ति पर इंडी की कुदृष्टि

सीएम ने आरोप लगाया कि, ”कांग्रेसी और सहयोगी दलों के रूप में आए इंडी गठबंधन वालों ने देश के साथ गद्दारी की है और फिर गद्दारी करने के लिए यह झूठे घोषणा पत्र के साथ आए हैं. यह कहते हैं कि हमारी सरकार बनी तो शरिया कानून लागू कर देंगे. वे यह जान लें कि देश बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के बनाए संविधान से चलेगा, किसी शरिया कानून से नहीं. यह कहते हैं कि जनता की प्रॉपर्टी को हथियाकर फिर बंदरबांट करेंगे. आपके बाप-दादा ने कमाकर संपत्ति रखी है, क्या आप सपा व कांग्रेसियों को अपनी संपत्ति पर डकैती डालने की छूट देना चाहते हैं. इन बेशर्मों की हालत देखिए, एक तरफ आपकी संपत्ति पर कुदृष्टि है तो दूसरी तरफ माफिया व अपराधियों को गले का हार बनाकर फातिहा पढ़ रहे हैं”

”10 साल में गरीब मुक्त हुआ भारत”

सीएम ने कहा कि, ”आपका वोट गलत हाथों में गया तो आतंकवाद ला सकता है और यदि भाजपा को वोट गया तो आतंकवाद को सीमा पार ही निपटा देगा. आज पाकिस्तान कहता है कि हमारे देश के एक-एक आतंकियों को चुन-चुन कर भारत ने निपटा दिया है. भाजपा को मिलने वाला एक-एक वोट सुरक्षा की गारंटी, कर्फ्यू से मुक्ति और कांवड़ यात्रा को ले चलने की गारंटी देता है. कांग्रेस के समय गरीबी बढ़ी तो मोदी के शासन में 10 वर्ष में 25 करोड़ लोग गरीबी से मुक्त हुए.”

Also Read: ”अब प्रसार भारती नहीं, प्रचार भारती है”

”भारत मां की जय न बोलने वाले को कतई न दें वोट”

सीएम ने कहा कि, ”पिछली बार धोखा हुआ, आपने जिसे सांसद चुना, वह भारत मां की जय भी नहीं बोलता. पहले उसने हाथी का सहारा लिया, जब यहां चर-खा लिया तो अब वह हाथ का सहारा लेकर संसाधनों को लूटने का प्रयास कर रहा है. भारत मां की जय न बोलने वाले को कतई वोट न देना. रहेंगे और खाएंगे भारत का, लेकिन भारत मां की जयकार नहीं करेंगे, ऐसा नहीं हो सकता है. यह लोकतंत्र को कमजोर करने का हिस्सा है। यह देश और वोट आपका है. अपने सुरक्षित जीवन, उज्ज्वल भविष्य और भारत मां को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के लिए फिर से मोदी आवश्यक हैं, भारत की प्रगति-समृद्धि चाहने वाले पीएम मोदी के समर्थन में हैं. ”

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय गिरि गोस्वामी, विधान परिषद सदस्य सत्यपाल सिंह सैनी, जिला प्रभारी सत्यपाल पाल, हरि सिंह ढिल्लो, विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी, राजीव तरारा, जिला पंचायत अध्यक्ष ललित पंवार, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंहल, पूर्व विधायक तोताराम, संगीता चौहान, हसनपुर के नगर पालिका अध्यक्ष राजपाल सैनी आदि मौजूद रहे.

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More