कांग्रेस का इंतज़ार हुआ ख़त्म जल्द ही बनेंगे राहुल नए अध्यक्ष
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस(Congress) पार्टी को नया अध्यक्ष की अगले 2 हफ्तों के अंदर ताजपोशी की जाने वाली है। कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी का निर्विरोध नया अध्यक्ष चुना जाना तय है। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नए अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों को तय करने के लिए सीडब्लूसी यानी कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक 20 नवम्बर को सुबह साढ़े दस बजे बुलाई है। रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात चुनाव के पहले राहुल की ताजपोशी कर दी जाएगी।
Also Read: लखवी के भतीजे समेत छह आतंकियों को मार गिराया
अध्यक्ष के चुनाव के लिए निर्विरोध राहुल
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीख तय की जाएगी। चुनाव की अधिसूचना जारी होने से लेकर उम्मीदवारों के नामांकन से लेकर नाम वापसी और मतदान की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य अध्यक्ष पद के लिए पीसीसी (PCC) यानी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य वोट करते हैं। हालांकि कांग्रेस में नए अध्यक्ष का जो चुनाव होने जा रहा है, वो महज एक दिखावा है क्योंकि राहुल के सामने किसी और के उम्मीदवार बनने की कोई संभावना नहीं है। इसके अलावा ताजा सांगठनिक चुनावों के बाद नई चुनी गई प्रदेश कमेटियां राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास कर चुकी हैं। कांग्रेस को इस साल के अंत तक सांगठनिक चुनाव पूरा करना है।
Also Read: BJP ने दूसरी लिस्ट में 36 दिग्गज नेता उतारे
गुजरात चुनाव के पहले ही ताजपोशी
कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने जाने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एआईसीसी के अधिवेशन में इस पर मुहर लगेगी और नई कांग्रेस वर्किंग कमेटी चुनी जाएगी। कांग्रेस वर्किंग पार्टी में फैसले लेने वाली सर्वोच्च इकाई है। फिलहाल 1998 से सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष हैं। 47 साल के राहुल गांधी 2004 से संसद में उत्तरप्रदेश के अमेठी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जिस तरह गुजरात चुनाव के पहले राहुल की ताजपोशी होने वाली है, ऐसे में गुजरात चुनाव कांग्रेस के लिए काफी अहम हो जाता है। पिछले दिनों राहुल ने गुजरात में जम कर प्रचार किया है। कांग्रेस गुजरात चुनाव में अब टिकटों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। वही कांग्रेस गुजरात में अपनी पैठ जमाने के लिए हर कोशिश करती दिख रही हैं।
साभार: (ABP न्यूज़)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)