वाराणसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कंगना रानौत के आपत्तिजनक बयान पर फूटा गुस्सा, सौंपा ज्ञापन
आज वाराणसी के शास्त्री घाट पर कांग्रसियों ने धरना दिया. हाल ही में एक कार्यक्रम में कंगना रानौत के द्वारा किसानों को बलात्कारी कह कर अपमानित करने वाले बयान के विरोध में उन्होंकने जिला मुख्यातलय पर राष्ट्र पति के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौंपा.
भाजपा सांसद व अभिनेत्री कंगना रानौत द्वारा किसानों पर दिए आपत्तिजनक बयान के विरोध में आज वाराणसी के शास्त्री घाट पर कांग्रसियों ने धरना दिया. हाल ही में एक कार्यक्रम में कंगना रानौत के द्वारा किसानों को बलात्कारी कह कर अपमानित करने वाले बयान के विरोध में जिला मुख्यातलय पर राष्ट्र पति के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौंपा.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कचहरी स्थित शास्त्री घाट पर सैकड़ो की संख्या में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की. इसके साथ ही एक विशाल कंगना रानौत शर्म करो देश के किसानों से मांफी मांगो आदि नारे कार्यकर्ताओं के द्वारा लगाये गये.
Also Read- विद्यार्थी परिषद ने बीएचयू के कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन, जानें क्या है मांग
जिला मुख्याालय का घेराव
नारे लगाते हुए पहुंचे कांग्रेसियें ने जिला मुख्यालय का घेराव किया. इस दौरान उन्होंयने राष्ट्रपति के नाम से प्रेषित ज्ञापन एसीपी कैंट विद्युत सक्सेना को सौंपा.
Also Read- पुलिस भर्ती परीक्षा-गणित के सवालों ने उलझाया, आखिरी दिन की पहली पाली समाप्त होने पर बोले परीक्षार्थी
वहीं, कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि भाजपा शिर्ष नेतृत्व के इशारे पर सांसद कंगना रानौत ने देश के किसानों को बलात्कारी कह कर अपमानित किया है.
कंगना रनौत की संसद सदस्यता हो रद्द
कांग्रेस ने अपने मांग पत्र में राष्ट्रपति से मांग की है कि कंगना रानौत की संसद सदस्यता तुरंत रद्द की जाए और वह देश के किसानों से मांफी मांगे.
इस दौरान जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल पूर्व जिला अध्यक्ष प्रज्ञानाथ शर्मा, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिलीप चौबे, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. आर सी पांडेय, जौनपुर के जिला अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, सुभाष चंद्र मौर्य, महेंद्र बेनवंशी, पार्षद तुफैल अंसारी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुराधा यादव और पूनम विश्वकर्मा तारा पांल भारत जोड़ो यात्री बबलू बिन्द सहित वाराणसी चंदौली व जौनपुर के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.