कांग्रेस आज जारी करेगी अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची
अमेठी व रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ेगा गांधी परिवार
Loksabha 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा 2024 के लिए चुनाव तारीखों का एलान कर दिया है. इस बार पूरे देश में चुनाव सात चरणों में होंगे. वहीं सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों के नाम के एलान कर रही है जबकि कांग्रेस अभी तक यूपी में अपने उम्मीदवारों का चयन नहीं कर सकी है. वहीं, भाजपा ने 267 तो कांग्रेस 82 उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है.
इन चरणों में होंगे चुनाव
बता दें कि इस बार देश में सात चारणों में चुनाव होंगें. इसमें पहले चरण में मतदान 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को होंगे. जबकि 4 जून को मतों की गिनती होगी और नई सरकार का गठन होगा.
दो दिवसीय बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर हुई चर्चा
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस आज अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर सकती है. बताया जा रहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में चली दो दिवसीय बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. इस दौरान देश के कई राज्यों के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई है.
बैठक में यूपी को लेकर भी चर्चा
जानकारी के मुताबिक यूपी में भी उम्मीदवारों के चयन को भी लेकर चर्चा हुई है. कहा जा रहा है कि वाराणसी में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पीएम मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है जबकि अमेठी और रायबरेली में इस बार गांधी परिवार का कोई भी सदस्य चुनावी मैदान में नहीं होगा. इसलिए उनकी जगह किसी कांग्रेसी को ही टिकट दिया जाएगा.
बैठक में इन राज्यों की सीटें हुई फाइनल
गौरतलब है कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में जिन राज्यों के उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा हुई है उसमे महाराष्ट्र, उत्तराखंड, गुजरात और राजस्थान शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में शोलापुर सीट से पूर्व गृहमंत्री सुशील शिंदे की बेटी को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है.
होलीः काशी में डमरू की गर्जना से गुंजायमान हुईं गलियां
अमेठी- रायबरेली में इनको मिल सकता है टिकट
कहा जा रहा है कि अमेठी और रायबरेली में इस बार राहुल और सोनिया के चुनाव न लड़ने के बाद इस बार पार्टी प्रदेश में विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा “मोना” को अमेठी से जबकि रायबरेली से दीपक सिंह को उम्मीदवार बना सकती है.