कर्नाटक में ‘किंग’ बनेगी कांग्रेस, सांसद बोले- बजरंगदल को करेंगे बैन
विधानसभा चुनावों के तहत वोटों की गिनती जारी है. सभी 224 सीटों के रुझान आ चुके हैं. रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. खबर लिखे जाने तक रुझानों में कांग्रेस 120, बीजेपी 74 और जेडीएस 24 सीटों पर आगे चल रही है.
दिल्ली और कर्नाटक समेत देशभर के कांग्रेस दफ्तरों में जश्न मनाया जा रहा है.
#WATCH दिल्ली: कर्नाटक चुनाव की मतगणना जारी है। रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। इस मौके पर AICC कार्यालय के बाहर आतिशबाजी हुई।#KarnatakaElectionResults2023 pic.twitter.com/LJ7KRczj7e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2023
कांग्रेस के संसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि हम चुनाव जीतते है तो बजरंग दल को बैन करेंगे. इसके साथ उन्होंने ने चुनाव के नतीजों को देखते हुए कहा कि यह असर कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा का है.कर्नाटक की जनता ने नफरत की राजनीति को नकार दिया है. बजरंग बली का आशीर्वाद हमें मिला है. सारे सूफी संतों का आशीर्वाद हमें मिला है.
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव की 224 सीटों पर 10 मई को मतदान हुआ था. हालांकि इस बार के चुनाव में 73.19 फीसदी मतदान हुआ था, जो 2018 के चुनाव के मुक़ाबले 1% कम है. एग्जिट पोल की बात करें तो 4 में कांग्रेस को बहुमत दिया था. एक सर्वे में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान जताया था और 6 सर्वे ने हंग असेंबली का दावा किया था. अब रुझानों की मानें तो कांग्रेस ही कर्नाटक की किंग बनकर उभरती दिख रही है. बीजेपी और जेडीएस काफी पीछे दिख रही हैं.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है। कांग्रेस-115, भाजपा-73 और जेडी(एस)-29 सीटों पर आगे चल रही है। #KarnatakaElectionResults2023 pic.twitter.com/8tRMI6Ifq9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2023
बोम्मई, सिद्धारमैया और शिवकुमार क्रमश: शिग्गांव, वरुणा और कनकपुरा से आगे चल रहे हैं. एचडी कुमारस्वामी चन्नापटना सीट से अब आगे चल रहे हैं. भाजपा महासचिप सीटी रवि चिकमंगलूर सीट से पीछे चल रहे हैं. मतगणना राज्य भर के 36 केंद्रों में सुबह आठ बजे शुरू हुई और निर्वाचन अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि राज्य के भावी राजनीतिक परिदृश्य की तस्वीर दोपहर तक स्पष्ट हो जाएगी. अधिकांश सर्वेक्षणकर्ताओं ने ‘एग्जिट पोल’ में सत्तारूढ़ भाजपा पर कांग्रेस को बढ़त दी थी. रुझानों में भी यह परलक्षित हो रहा है. राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्य की सत्ता में क्रमिक बदलाव की 38 साल पुरानी परंपरा तोड़ने की उम्मीदें धुमिल होती दिख रही हैं. कांग्रेस के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में एक सकारात्मक चुनाव परिणाम प्राप्त करने की संभावना बहुत ज्यादा है.