यहां सभी की सरकार, हरियाणा में कांग्रेस की आंधीः राहुल गांधी
राज्य के युवा खेत बेचकर अमेरिका जाने को तैयार
हरियाणा: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज से लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत की. करनाल जिले की असंध विधानसभा सीट पर आयोजित रैली पर राहुल गांधी ने BJP पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि हरियाणा में सभी की सरकार आ रही है. यहां बेरोजगरी चरम पर हैं. राज्य के युवा खेत बेचकर अमेरिका जाने को तैयार हैं.
गरीब को नहीं मिल रहा लोन
रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप अमीर के घर से अगर नहीं हैं तो आपको लोन भी नहीं मिलता. हरियाणा के युवा खेत बेचकर अमेरिका जाने को मजबूर हो रहे हैं. यहां पर बेरोजगारी चरम पर है. हरियाणा का बच्चा अमेरिका में रह रहे अपने पिता को देखना चाहता है. वह अपने पिता को छूना चाहता है.”
राज्य में बेरोजगारी पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में अब कुछ नहीं बचा हैं. अगर एक युवा गरीब है, अरबपति का बेटा नहीं है, तो न उसे बैंक लोन मिल सकता है, न वो व्यापार कर सकता है… वह ना तो सेना में जा पाएगा और ना ही पब्लिक सेक्टर में जा पाएगा. एक के बाद एक सभी दरवाजे आपके (हरियाणा के लोगों) लिए बंद कर दिए गए हैं.
एक साथ आए सैलजा और हुड्डा…
सबसे खास बात यह रही कि हरियाणा में कई दिनों से चल रहे हुड्डा – सैलजा विवाद के बीच आज दोनों नेता एक साथ मंच पर नजर आए. असंध सीट पर पार्टी के उम्मीदवार शमशेर सिंह गोगी के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा में सांसद सैलजा के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा भी नजर आएं. दोनों नेताओं ने एक दूसरे का नाम लेकर रैली में संबोधित किया.
हुड्डा ने लिया सैलजा का नाम…
बता दें कि हुड्डा ने अपने शुरुआती भाषण में सैलजा का नाम लिया और उन्हें बड़ा नेता बताया. हुड्डा ने कहा कि भारत के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी जी हैं और वह मजबूती से लोगों की आवाज उठा रहे हैं. हुड्डा ने कहा कि जब भारत जोड़ो यात्रा गई थी तो उसके बाद से नया जोश लोगों में भर गया था.
ALSO READ: सर्राफा कर्मियों से डकैती का आरोपित दरोगा गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट में हुई कार्रवाई
ALSO READ: सोशल स्पोर्ट्स स्कूल के जरिए बनारस के बच्चों को बनाएंगे सशक्त
टिकट आवंटन पर सैलजा थीं नाराज…
बताया जा रहा हैं कि हरियाणा विधानसभा में टिकट आवंटन में कुमारी सैलजा को ज्यादा तवज्जों ना दिए जाने के बाद से वह नाराज चल रही थीं. 12 सितंबर के बाद से न तो उन्होंने प्रचार किया था और ना ही सोशल मीडिया में कोई वीडियो शेयर किया था. उस दौरान सैलजा ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मुलाकात की थी. भाजपा ने सैलजा के बहाने दलितों के अपमान के मुद्दों को उठाया था.