मृतक विवेक शर्मा के परिजनों से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय
वाराणसी: कज्जाकपुरा निवासी 21 वर्षीय विवेक शर्मा की चाइनीज मंझे से गला कटने से मौत हो गई परिजनों की चीत्कार सुन सबकी आंखें नम हो गई है. विवेक के परिवार में नववर्ष को लेकर उत्साह था. मगर गुजरते साल ने कभी न भरनेवाला जख्म दिया. बता दे कि, विवेक शर्मा के पिता राजेश शर्मा की पहड़िया स्थित सुरभि होटल के सामने सैलून है. उसके बड़े भाई अभिषेक भी उसी में हाथ बंटाते हैं.
विवेक कोनिया में ही प्रेमलता इंस्टीट्यूट से आईटीआई करने का कोर्स करने के साथ ही ऑर्डर पर साड़ी के डिब्बे की डिजाइन बनाने का काम करता था. चाइनीज मंझा के चपेट में आने नवयुवक विवेक शर्मा की मौत हो गई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मृतक के घर पहुंच अपनी शोक–संवेदना व्यक्त किए.
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की नवयुवक विवेक शर्मा की चाइनीज मंझे हुई मौत असहनीय व हृदय विदारक पीड़ा है. मोदी–योगी सरकार थोड़ा अपने विवेक का उपयोग करे नहीं तो आज एक विवेक की जान गई है अगर चाइनीज मंझे धरातल पर प्रतिबंधित नहीं हुए तो कई विवेक मौत की चपेट में आ जाएंगे. चाइनीज मंझा मतलब मौत का मंझा यह तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित होना चाहिए प्रतिबंधित सिर्फ कागजों पर नहीं बल्कि धरातल पर भी होना चाहिए.
ALSO READ : मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, अब खाद में मिलेगी ज्यादा सब्सिडी
आज स्मार्ट सिटी काशी में हर गली,चौराहों,नुक्कड़,मोहल्लों में चाइनीज मंझे धड़ल्ले से बिक रहे है और जीरो टॉलरेंस की बात करनी वाली मोदी–योगी सरकार इस मुद्दे पर मानिए तो पूरी तरह अनभिज्ञ है आखिर यह सरकार क्या चाहती है? मंझे तक को रोकने में यह सरकार विफल है सिर्फ बड़ी बड़ी झूठी बाते भाजपा सरकार की पर्यायवाची बन चुकी है.चाइनीज मंझे की चपेट में सारा शहर परेशान है पशु पक्षी तक सुरक्षित नहीं है.प्रतिदिन चाइनीज मंझे के चपेट में पीड़ित होने वालो की खबरें सामने आ रही है.
ALSO READ : महामना महोत्सव 2024: सेवाज्ञ संस्थानम् द्वारा आयोजित हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
सरकार को कुछ तो संवेदनशीलता का परिचय देना चाहिए जिससे प्रदेशवासी अपने आप सुरक्षित महसूस करे पर खैर छोड़िए! यह सरकार तो असंवेदनशीलता की रेखाओं को भी पार चुकी है.मृतक नवयुवक विवेक शर्मा की मौत दुःखद व असहनीय है हम कांग्रेसजन परिजनों संग खड़े है व हर संभव लड़ाई लड़ने का भरोसा दिलाते हुये.बाबा विश्वनाथ जी मृतक को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे व परिजनों व शुभचिंतकों को यह अपार कष्ट सहने हेतु संबल प्रदान करे.
मृतक के आवास पर पहुंच शोक–संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,रोहित दुबे,अनुभव राय, आशिष गुप्ता,परवेज खां,विनीत चौबे,रमेश कुमार, मतीन,शमसुद्दीन समेत कई लोग शामिल रहे.