कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को मिली जमानत
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने उनकी जमानत अर्जी मंजूर कर ली।
पिछले महीने किये गये थे गिरफ्तार
दरअसल, अजय लल्लू को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था, जब वे प्रवासियों के लिए बसें भेजे जाने की मांग कर रहे थे।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने दी जमानत
बता दें कि मंगलवार को यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू की आखिरकार इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत अर्जी मंजूर कर ली। अभिषेक मनु सिंघवी ने अजय कुमार की तरफ से हाई कोर्ट में बहस की।
सड़क पर उतर आए थे कांग्रेस कार्यकर्ता
गौरतलब है कि अजय कुमार सिंह लल्लू की रिहाई के लिए प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए थे। इससे पहले लल्लू की जमानत याचिका निचली अदालत ने नामंजूर कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने जमानत के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।
यह भी पढ़ें: सुशांत के परिवार को दोहरा गम, घर में एक और मौत
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के राज्यपाल की हालत नाजुक, सांस लेने में हो रही थी तकलीफ