इंदिरा गांधी पर टिप्पणी और विधायकों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस का विरोध तेज

इंदिरा गांधी पर टिप्पणी

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में मंत्री अविनाश गहलोत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर टिप्पणी और छह कांग्रेस विधायकों के निलंबन के विरोध में सोमवार को जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन उग्र हो गया.विधानसभा घेराव के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई. पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.

विधानसभा घेराव के दौरान झड़प

कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधानसभा की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन 22 गोदाम सर्कल स्थित भारत पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर मार्च को रोक दिया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बलप्रयोग भी किया.

ALSO READ: दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल शुरू, कई विधायकों ने ली शपथ

नेताओं ने सरकार पर लगाए आरोप

प्रदर्शन स्थल पर बने मंच से कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सरकार पर लोकतांत्रिक आवाज दबाने का आरोप लगाया. जयपुर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने भारी सुरक्षा बल तैनात किया है.

आंदोलन तेज करने की चेतावनी

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स पर चढ़कर आगे बढ़ने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने रोक दिया. इस बीच कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे सरकार के खिलाफ अपना आंदोलन और तेज करेंगे.

ALSO READ: काशी तमिल संगमम संस्कृति की विरासत को कर रहा साकारः डॉ.जयशंकर

‘दादी’ शब्द पर विवाद

गौरतलब है कि विधानसभा में मंत्री अविनाश गहलोत ने इंदिरा गांधी पर टिप्पणी करते हुए के ‘दादी‘ शब्द का प्रयोग किया था. प्रश्नकाल के दौरान कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास योजना का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा, “2023-24 के बजट में भी आपने हर बार की तरह अपनी ‘दादी’ इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा था.” जिस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई. इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत छह विधायकों को निलंबित कर दिया गया. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पिछले तीन दिनों से सदन के भीतर और राज्यभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस की मांग है कि गहलोत के बयान को सदन की कार्रवाई से हटाया जाए.