गिरफ्तारी के बाद शिवकुमार की तबियत बिगड़ी, भड़के समर्थकों ने बस में लगाई आग
कांग्रेस के संकट मोचन माने जाने वाले वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार से मनी लांड्रिंग केस में ईडी ने हिरासत में लेकर चार घंटे पूछताछ की। शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेसी भड़क गये और जगह जगह प्रदर्शन कर नारेबाजी की, वहीं समर्थकों ने बसों में आग लगा दी। पत्थरबाजी की और सार्वजनिक सामान श्रतिग्रस्त कर दिया। वहीं आज समर्थकों के आक्रोश के चलते बेंगलूर के स्कूल कॉलेजों में छुट्टी कर दी गयी।
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। चार घंटों की पूछताछ के बाद देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द की शिकायत के बाद शिवकुमार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल जांच में उनका ब्लड प्रेशर काफी ज्यादा बढ़ा हुआ था। इसके बाद रात 1:45 बजे उन्हें लोहिया अस्पताल के दूसरे विभाग ले जाया गया, जहां उनकी बाकी मेडिकल जांच पूरी की गयी।
ये भी पढ़ें: काशीवासियों के साथ अपना जन्मदिन मना सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी, तैयारियां तेज
आक्रोशित कांग्रेसियों ने मंगलवार को कई जगह नारेबाजी की। समर्थकों ने रामनगर में दो बसों को भी आग के हवाले कर दिया। कई बसों पर पथराव किया गया। सार्वजनिक संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया।
डीके शिवकुमार के खिलाफ आरोप ?
दरअसल, 2017 में इनकम टैक्स रेड के दौरान डीके शिवकुमार के ठिकानों से करीब 11 करोड़ रुपये कैश और करोड़ों की संपत्ति के बारे में पता चला था। डीके शिवकुमार को पहली बार 17 जनवरी 2019 को समन किया गया था, लेकिन वे आए नहीं। जिसके बाद उन्हें 15 फरवरी 2019 को फिर तलब किया गया लेकिन वे फिर भी नहीं आये। अगस्त में आखिरी बार उनके खिलाफ तीसरी बार समन जारी किया गया था जिसपर डीके शिवकुमार को अग्रिम जमानत नहीं मिलने पर पूछताछ के लिए जाना पड़ा था।