कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और विधायक प्रियंक खड़गे ने महिलाओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है. खड़गे ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी नौकरी के लिए लड़कियों को किसी के साथ सोना पड़ता है और लड़कों को घूस देना पड़ता है. उन्होंने कथित भर्ती घोटालों की न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर कहा कि ऐसे मामलों की जांच एसआईटी से कराई जाए और सरकार फास्ट-ट्रैक कोर्ट का गठन करे. खड़गे ने आरोप लगाया कि कई सारे सरकारी पदों की भर्तियों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है, जिनमें बीजेपी शामिल है.
प्रियंक खड़गे ने कहा
‘सरकार ने पदों को बेचने का फैसला किया है. अगर लड़कियां सरकारी नौकरी चाहती हैं तो उन्हें किसी के साथ सोना पड़ता है. लड़कों को सरकारी नौकरी के लिए घूस देना होता है. एक मंत्री ने लड़की से कहा कि नौकरी के लिए उसके साथ में सोना पड़ेगा. यह मामला सामने आते ही उसने रिजाइन कर दिया. मैं जो आरोप लगा रहा हूं, यह उसका सबूत है.’
In this Govt, you won't get jobs without giving money. Earlier 2 ministers had resigned from Govt…To get a job in BJP-led govt (in state), young women have to get on couch & youth has to pay bribe…It has become a bribe-couch govt: Priyank Kharge, Karnataka Congress MLA(12.08) pic.twitter.com/YiHHbv6Sw8
— ANI (@ANI) August 13, 2022
प्रिंयक खड़गे ने कहा
‘अगर सभी भर्ती परीक्षाओं में भ्रष्टाचार है तो गरीब और टैलेंटेड छात्र कहां जाएं. भ्रष्टाचारियों को यह पता है कि मामला सामने आने पर भी कुछ नहीं होगा. सरकार तीन लाख छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है, जिन्होंने केपीटीसीएल के पदों के लिए आवेदन दिया था.’
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए प्रिंयक खड़गे ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रभक्ति का बिजनेस के तौर पर इस्तेमाल कर रही है. पॉलिएस्टर झंडे के इस्तेमाल की इजाजत देने के लिए फ्लैग कोड में संशोधन किया गया है. इसकी सबसे बड़ी लाभार्थी रिलायंस कंपनी है, जिसके अधिकारियों को फ्लैग सेल्समैन बना दिया गया है. रेलवे कर्मचारियों के वेतन से उनकी मजदूरी काटकर उन्हें झंडे दिए जा रहे हैं.