“यूपी में जजों का ये हाल तो सामान्य लड़की…”
- ज्योत्सना राय की मौत पर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शनिवार (3 फरवरी) को एक महिला जज का शव उनके आवास में लटका हुआ पाया गया था. जानकारी होने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया था. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की जांच-पड़ताल में जुट गई. अब इस मामले को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर महिला सुरक्षा को लेकर हमला बोला है. प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दो पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने NCRB की ओर से जारी किए गए आंकड़ों का भी जिक्र किया है.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक्स पर लिखा है कि “उत्तर प्रदेश के बांदा में कुछ हफ्ते पहले एक महिला जज ने इच्छा मृत्यु मांगी. अब बदायूं में एक दूसरी महिला जज का शव उनके घर में पाया गया है, जिसकी जांच पर उनके परिवार ने गंभीर सवाल उठाए हैं. भाजपा राज में महिला जजों की सुरक्षा का ये हाल है तो सोचिए कि एक सामान्य लड़की हर दिन किस भय के साथ जीती होगी.”
उन्होंने आगे लिखा है कि “NCRB के मुताबिक, महिलाओं के खिलाफ अपराध में उत्तर प्रदेश नंबर-1 है. हर घंटे 8 महिलाएं अपराध का शिकार बनती हैं. यूपी महिलाओं के लिए पूरी तरह असुरक्षित हो चुका है, क्योंकि सुरक्षा के सारे बड़े-बड़े दावे सिर्फ विज्ञापनों में हैं. महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के आंकड़े यह दिखाते हैं कि सरकार असल में महिला सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीर है. अब महिलाओं की और समाज की जागरूकता ही उन्हें दमन और हिंसा के इस भंवर से निकालेगी.”
यह भी पढ़ें-चुनाव अभियान में बच्चों का उपयोग नहीं : चुनाव आयोग
उन्होंने अपनी एक पोस्ट में देश में युवाओं की बेरोजगारी को लेकर भी बीजेपी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने आगे लिखा है कि “आंकड़ों के अनुसार, देश में करीब 30 लाख सरकारी पद खाली हैं. हमारे करोड़ों युवा नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार ने इन पदों को भरने के लिए दिखावे के सिवा कुछ नहीं किया. जुलाई, 2022 में सरकार ने संसद में जानकारी दी थी कि 8 साल में 22 करोड़ युवाओं ने नौकरी के लिए आवेदन किया, लेकिन नौकरी मिली मात्र 7 लाख युवाओं को. यानी लगभग 21.93 करोड़ योग्य युवा बेरोजगार रह गए. सालाना 2 करोड़ नौकरियों का वादा करने वाली भाजपा सरकार न पहले से मौजूद नौकरियां दे पाई, न ही नये रोजगार बना सकी. प्रधानमंत्री जी चुनावों में गारंटी देते हैं. असल में उनकी गारंटी – बेरोजगारी की ही गारंटी है.”
बता दें कि 3 जनवरी की सुबह मऊ की रहने वाली जज ज्योत्सना राय का बदायूं स्थित उनके आवास के अंदर उनका लटका हुआ शव मिला था. ज्योत्सना के परिवार ने हत्या का आरोप लगाकर पुलिस से अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं ज्योत्सना राय के भाई ने पुलिस की कार्यशैली और जांच को लेकर भी कई सवाल खड़े किए थे. उनका कहना था कि पुलिस ने सही तरीके से जांच नहीं की.