पीएम मोदी की तारीफ पर भड़के कांग्रेसी नेता, राज बब्बर को सुनाई खरी-खोटी
देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस रविवार को महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल कर रही है. इस दौरान राहुल गांधी के नेतृत्व में राज्य भर से कई कांग्रेसी नेता शामिल हुए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने एक ट्वीट के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी की ‘जनधन योजना’ की तारीफ कर दी. इसके बाद कई कांग्रेसी नेता उन पर भड़क गए और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई. कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ‘हल्ला बोल’ मार्च के लिए रामलीला मैदान पहुंच गए है.
Delhi | Congress leader & MP Rahul Gandhi arrives at Ramlila Maidan for Congress' 'Halla Bol' march pic.twitter.com/VmNLWhfoo5
— ANI (@ANI) September 4, 2022
दरअसल, राज बब्बर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा
‘पीएम जन धन योजना PMJDY ने 8 साल पूरे कर लिए. लोगों तक पैसा और मदद सीधे बिना किसी के दख़ल के पहुंचे ये क्रांति है. आधी से ज़्यादा अकॉउंट धारक महिलाएं हैं. ऐसी योजना ‘आपका पैसा आपके हाथ’ के नाम पर मनमोहन सरकार में भी शुरू हुई थी. मौजूदा सरकार ने कार्यन्वयन यक़ीनन बेहतर किया.’
पीएम जन धन योजना PMJDY ने 8 साल पूरे कर लिए। लोगों तक पैसा और मदद सीधे बिना किसी के दख़ल के पहुंचे ये क्रांति है। आधी से ज़्यादा अकॉउंट धारक महिलाएं हैं।
ऐसी योजना 'आपका पैसा आपके हाथ' के नाम पर मनमोहन सरकार में भी शुरू हुई थी। मौजूदा सरकार ने कार्यन्वयन यक़ीनन बेहतर किया।
— Raj Babbar (@RajBabbar23) September 3, 2022
इस ट्वीट पर भड़के यूपी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कहा
‘देश में महंगाई चरम पर है. आटा-तेल हर वस्तु पर जीएसटी लग गई है. यहां तक कि व्यक्ति को टॉयलेट यूज करने पर भी टैक्स देना पड़ रहा है. ऐसे में जो केंद्र सरकार की नीतियों का समर्थन कर रहा है, वह समझ लो डर गया और जो डर गया वह समझो मर गया.’
साथ ही लल्लू ने कहा कि इस समय लोगों को आमजन के साथ खड़े होने की जरूरत है. केंद्र सरकार के खिलाफ, उनकी नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोलने की जरूरत है.
वहीं, कांग्रेस के मीडिया सेल के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा
‘हल्ला बोल रैली से बीजेपी घबराई हुई है. अमूमन रैली के बाद प्रतिक्रिया आती है, लेकिन बीजेपी 24 घंटे पहले प्रेस कांफ्रेंस कर लोगों का ध्यान भटका रही है. राहुल गांधी के नेतृत्व में रामलीला मैदान पूरा भर जाएगा.’
गुलाम नबी आजाद की जम्मू रैली को लेकर हुए एक सवाल को पवन खेड़ा ने टालते हुए कहा अब वह कांग्रेस में नहीं हैं.
बता दें कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से पहले रविवार को दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन किया है. यहां के रामलीला मैदान में महंगाई पर ‘हल्ला बोल’ रैली आयोजित की गई है, जिसमें देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है.
#WATCH | Delhi: Congress workers marching against price rise detained by the Delhi police. The protestors were moving from Banga Bhawan to AICC headquarters at Akbar Road pic.twitter.com/SNvlgChDgT
— ANI (@ANI) September 4, 2022
रैली में भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भी खास इंतजाम किए हैं.