आय से अधिक संपत्ति मामले में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को ED का समन
एक के बाद एक कांग्रेस नेताओं पर कार्यवाई का सिलसिला लगातार चल रहा है। इसकी शुरुआत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के साथ हुई थी। चिदंबरम पर आईएनएक्स मीडिया केस में साझेदार होने का आरोप है। इसी क्रम में अब कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार का नाम इस सूची में शामिल हो गया है। डीके शिवकुमार को आय से अधिक संपत्ति मामले में ईडी ने नोटिस जारी किया है।
1 बजे तक होना है पेश-
कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार को आय से अधिक संपत्ति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पेश होने का आदेश जारी किया है। ईडी ने उन्हें समन भेजकर शुक्रवार 1 बजे पेश होने के लिए कहा है। इसके पहले कर्नाटक उच्च न्यायालय ने कांग्रेस नेता की ईडी के समन को खारिज करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी जिसके बाद उन्हें अब ईडी के सामने पेश होना ही पड़ेगां
कानून की करता हूं इज्जत-
ईडी के समन पर कांग्रेस नेता ने कहा, ये एक साधारण सा आयकर का मामला है जिसमें मैं पहले ही आयकर रिटर्न दाखिल कर चुका हूंं। ये मनी लांड्रिंग का कोई मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि कल रात मुझे एक बजे दिल्ली आने के लिए समन भेजा गया। मैं कानून की इज्जत करता हूं और मैं 1 बजे ईडी के दफ्तर में जाऊंगा।
कांग्रेस ने बताया बदले की कार्यवाई-
ईडी ने शिवकुमार और अन्य के खिलाफ बीते साल मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था। इस मामले में संबंधित अधिकारियों ने बताया था कि यह मामला कथित कर चोरी और हवाला लेनदेन मामले के आधार पर दर्ज किया गया है। ईडी की इस कार्यवाई पर राजनीति होना शुरू हो गयी है। कांग्रेस नेता इस कार्रवाई को बदले की भावना से की गई कार्रवाई बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें: IL&FS घोटाला: राज ठाकरे परिवार संग पहुंचे ED कार्यालय, 200 कार्यकर्ता हिरासत में
यह भी पढ़ें: वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय को CBI से क्लीन चिट, गृह जनपद पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत