कांग्रेस नेता अर्चना गौतम बड़ा एक्शन, 6 साल के लिए पार्टी से हुई निलंबित..

0

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को ‘बिग बॉस’ फेम और कांग्रेस नेता अर्चना गौतम पर बड़ा एक्शन लिया है, जिसके चलते उन्हें 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, शुक्रवार को अर्चना गौतम और उनके पिता के साथ दिल्‍ली स्थित पार्टी मुख्यालय के बाहर धक्का-मुक्की का मामला सामने आया था, जिसके बाद अर्चना के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इस नोटिस पर अर्चना का फिलहाल कोई जवाब न आने की वजह से राज्य इकाई की अनुशासन समिति उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। इसको लेकर अनुशासन समिति का कहना है कि, इस साल 31 मई को अनुशासनहीनता के लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया था और उन्हें एक सप्ताह के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

यह घटना अर्चना और उनके पिता के साथ कथित तौर पर दुव्यवहार किए जाने के एक दिन बाद आया है, जब शुक्रवार की दोपहर अर्चना ने दिल्ली स्थिति कांग्रेस मुख्यालय में प्रवेश करने की कोशिश की थी। इस दौरान अर्चना और उनके पिता के साथ धक्का-मुक्की का मामला सामने आया था । इस पूरे मामले को लेकर अर्चना का कहना है कि, वह पिछले हफ्ते संसद में महिला विधेयक पारित होने पर बधाई देने के लिए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलना चाहती थीं।

बधाई देने कांग्रेस कार्यालय पहुंची थी अर्चना

बताया जा रहा है कि, शुक्रवार को अर्चना अपने पिता के साथ पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी को महिला आरक्षण बिल को लेकर बधाई देने पहुंची थी,लेकिन इस दौरान उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बदसलूकी का सामना करना पडा। इस मामले का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप साफ देख सकते है, किस तरह अर्चना लोगों के साथ बहस करती नजर आ रही है। वहीं उनके पिता तेजी से उन्हें अपनी कार की ओर ले जा रहे है, इसके साथ ही कुछ लोग ऐसे भी है उनके पीछे-पीछे कई लोग अर्चना पर चिल्लाते हुए चल रहे हैं।

also read : अतीक-अशरफ की हत्या में पुलिस की गलत नहीं, कोर्ट में दिया ये जवाब… 

पिता और ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गए : अर्चना गौतम

अर्चना गौतम का कहना है कि, ‘इस घटना में उनके पिता और ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गए। अर्चना गौतम ने पूरी आपबीती बताते हुए इसे ‘ऑन रोड रेप’ कहा है। अर्चना ने कहा कि वह तो महिला आरक्षण बिल पास होने की बधाई देने ऑफिस गई थीं। लेकिन उन्हें अंदर घुसने ही नहीं दिया गया। उन्होंने गेट ही नहीं खोले, हमें अंदर घुसने ही नहीं दिया। हमें बताया गया कि ऊपर से आदेश है, आपकी एंट्री बंद है। मुझे समझ नहीं आया कि इसकी वजह क्या है।’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More