कांग्रेस का नाम ही समस्या… जम्मू के रामगढ में गरजे योगी

मैं अयोध्या धाम की धरती से आया हूं- योगी

0

जम्मू- कश्मीर में दो चरण के मतदान के बाद आज उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जम्मू के रामगढ़ में रैली को संबोधित किया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान समर्थक दलों के साथ हैं और आरक्षण विरोधी हैं. योगी ने कहा कि मैं अयोध्या धाम की धरती से आया हूं. अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि है, और उनके नाम पर जम्मू में रामगढ़ बना है.”

योगी ने राहुल पर दागा सवाल…

योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जो जम्मू-कश्मीर के लिए अलग झंडे की बात की है क्या वे उसका समर्थन करते हैं ? क्या राहुल गांधी नेशनल कॉन्फ्रेंस की अनुच्छेद 370 और 35A को वापस लाने और जम्मू-कश्मीर को अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने की मांग का समर्थन करते हैं ? क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं की कीमत पर पाकिस्तान से बात करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है ?

ALSO READ: सोशल स्पोर्ट्स स्कूल के जरिए बनारस के बच्चों को बनाएंगे सशक्त

सीएम योगी की जम्मू में तीन रैलियां…

बता दें कि आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने जम्मू में तीन रैलियां की हैं. सीएम योगी ने जम्मू और सांबा जिलों के जौरियन, आरएस पुरा, मढ़ और गुडवाल (रामगढ़) विधानसभा क्षेत्रों में की हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान आदित्यनाथ ने कठुआ में प्रचार किया था. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को 26 सीटों के लिए हुए मतदान में 56 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.

ALSO READ : यहां सभी की सरकार, हरियाणा में कांग्रेस की आंधीः राहुल गांधी

सीएम ने की पीएम मोदी की तारीफ…

रैली को संबोधित करते हुए योगी ने पीएम मोदी की तारीफ की. कहा कि जैसे आप सब ने मोदी पर विश्वास किया उसी का यह नतीजा हैं कि 500 साल के बाद अयोध्या की समस्या ऐसी हल हुई जैसे कोई समस्या थी ही नहीं. योगी ने कहा – कांग्रेस का नाम समस्या और भाजपा का नाम समाधान हैं. आज देश में आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद की जो समस्याएं हैं, इन सभी को पोषण देने का काम कांग्रेस ने किया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More