कांग्रेस को बड़ा झटका, पी. चिदंबरम के बाद पार्टी के संकटमोचक पर ‘संकट’
कांग्रेस के नेताओं पर लगातार मनी लांड्रिंग से जुड़े आरोप लग रहे हैं। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी की जा रही है। दरअसल, पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम (P Chidambaram) की मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तारी की गयी थी, जिसके बाद कांग्रेस के संकट मोचक माने जाने वाले वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) को भी ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। एक के बाद एक कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का नाम मनी लांड्रिंग में आने और उनकी गिरफ्तारी से पार्टी की मुश्किले बढती जा रही हैं।
पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के बाद अब कांग्रेस के बड़े नेता डीके शिवकुमार को ईडी ने अपने शिकंजे में ले लिया है। डीके शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद तबियत बिगड़ने की वजह से उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डीके शिवकुमार अपनी गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बदले की कार्रवाई बता रहे हैं।
कांग्रेस नेताओं की बढ़ी मुश्किलें:
गौरतलब है कि इन दिनों कांग्रेस नेता पी चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। ऐसे में अगर डीके शिवकुमार पर भी कार्रवाई होती है तो कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़नी तय हैं।
ये भी पढ़ें: गिरफ्तारी के बाद शिवकुमार की तबियत बिगड़ी, भड़के समर्थकों ने बस में लगाई आग