अब नया खेल,‌ 24 अगस्त को प्रयागराज में संविधान सम्मान सम्मेलन करेगी कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी संविधान बचाओ के आह्वान को आगे बढ़ाना चाहती है. इसके लिए पार्टी 24 अगस्त को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है.

0

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनावों में ‘संविधान बचाओ’ का नारा दिया और अपने मकसद में कुछ हद तक कामयाब भी रही. पार्टी अब इस सफलता से सीख लेकर संविधान बचाओ के आह्वान को आगे बढ़ाना चाहती है. इसके लिए पार्टी 24 अगस्त को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है.

इस सम्मेलन में पार्टी के द्वारा सभी देशवासियों से अपील की गई है कि वो ‘संविधान सम्मान सम्मेलन’ में शामिल हों. कांग्रेस ने ‘संविधान बचाओ’ नारे का साथ दाने वालों को ‘न्याय योद्धा’ का नाम दिया है.

Also Read- सर्वधर्म समभाव के प्रतीक थे बनारस के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू जगत सिंह

कांग्रेस पार्टी के सम्मेलन की शुरुआत प्रयागराज के इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन कन्वेंशन सेंटर में 24 अगस्त को दोपहर एक बजे से शुरू होगा. पार्टी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है, हमारा संविधान, हमारे अधिकारों का आधार है, हमारी पहचान है.

पार्टी ने पेश की सम्मेलन के एजेंडे की एक झलक

इस सम्मेलन के जरिए देश के सभी न्याय योद्धाओं को आवाहन किया गया है कि 24 अगस्त को 1 बजे इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन कन्वेंशन सेंटर आएं. कांग्रेस ने सम्मेलन के एजेंडे की एक झलक भी पेश की है.

Also Read- BHU में पहलः दो समन्वयकों को दी गई जिम्मेदारी

इसमें लिखा गया है, वंचितों के हक और हिस्सेदारी के लिए, जाति जनगणना से हर वर्ग की न्यायपूर्ण भागीदारी के लिए, एक समृद्ध और समता पूर्ण भारत बनाने के लिए-साथ आएं और हमारे ‘संविधान सम्मान सम्मेलन’ से जुड़ें. आखिर में पार्टी ने लिखा है, संविधान की रक्षा और सम्मान में अपना योगदान दें.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More