कांग्रेस ने की एनटीए की सभी परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग

गरमाता जा रहा नीट परीक्षा में धांधली का मामला

0

वाराणसी जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को नीट परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधलियों और भ्रटाचार के खिलाफ एक बार फिर आवाज उठाई. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. ज्ञापन में देश की युवा पीढ़ी के सुनहरे भविष्य को लेकर बार बार किए जा रहे खिलवाड़ के प्रति चिंता और दुःख प्रकट किया गया. इसके साथ ही कहा गया कि एनटीए द्वारा अबतक कराई गई सभी परीक्षाओं की सीबीआई जांच कराई जाय.

Also Read: पीड़ित को ही डरा-धमका कर ली 6 हजार की वसूली, दो कांस्टेबल गिरफ्तार

ज्ञापन में कहा गया है कि नीट-यूजी 2024 का परिणाम पिछले 4 जून को जारी हुआ था. परिणाम आने के बाद इस परीक्षा में कई अनियमितताएं जाहिर हुई थीं. पेपर लीक, तकनीकी गड़बड़ियां, कदाचार, अनुचित साधनों आदि के प्रयोग की भी जानकारियां मिलीं. भाजपा शासित राज्य जिनमे उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा आदि में नीट परीक्षा से संबंधित भ्रष्टाचार के लिए कई गिरफ्तारियां भी हुईं. इससे पूरी परीक्षा ही दोषपूर्ण साबित होने लगी. नीट परीक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार को कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने परिणाम आने के बाद से ही इसे रद्द करने की मांग की. उनका कहना था कि यह परीक्षा दोष पूर्ण है.

दांव पर लगा है लाखों परीक्षार्थियों का भविष्य

कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि नीट परीक्षा में भ्रष्टाचार की वजह से देश के लाखों परीक्षार्थियों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है. अभिभावकों का लाखों रूपया बर्बाद हुआ, जिससे कई छात्र अवसाद में हैं और कई छात्रों ने आत्महत्या तक कर ली. नीट परीक्षा मेडिकल कोर्स में एडमिशन से जुड़ी परीक्षा है. इस परीक्षा को पास करने वाले बच्चे ही डॉक्टर बनते हैं और डॉक्टर को समाज में भगवान के प्रतिरूप के रूप में देखा जाता है. इसलिए ऐसी दोषपूर्ण परीक्षाओं में भ्रष्टाचार से अयोग्य छात्र चिकित्सक बनेंगे और आगे चलकर समाज में लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करेंगे.ऐसे में इस पूरी परीक्षा को रद्द कर पुनः नए और पारदर्शी तरीके से परीक्षा हो, ताकि लाखों छात्रों के साथ न्याय हो. ज्ञापन में यह भी कहा गया कि नीट परीक्षा कराने वाली वही एजेंसी एनटीए ने 18 जून को कराई गई नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) को अनियमितता की आशंका में रद्द कर दिया है. दूसरी तरफ इस परीक्षा की सीबीआई जांच की भी अनुशंसा सरकार द्वारा कर दी गई है. इससे नीट परीक्षा में धांधली के आरोपों को और बल मिलता है.

शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग

पार्टी के नेताओं ने कहाकि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में पेपर लीक के खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाकर युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने की बात कही थी. इसलिए कांग्रेस मांग करती है कि नीट यूजी 2024 की परीक्षा को रद्द कर एनटीए द्वारा कराई गई सभी परीक्षाओं की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाय. साथ ही देश के लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले शिक्षा माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय. यह भी कहाकि इन सभी धंधलियों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तत्काल अपने पद से स्तीफा दें. उन्हे इस पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नही है.

प्रतिनिधिमंडल में यह रहे शामिल

प्रतिनिधिमंडल में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, कांग्रेस नेता सतीश चौबे, अनिल श्रीवास्तव, शैलेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष डा. जितेंद्र सेठ, संजीव सिंह, सीताराम केसरी, फसाहत हुसैन बाबू, राजीव राम, गिरीशचंद्र पांडेय, राकेश चंद शर्मा, विनोद सिंह, ऋतु पांडेय, अशोक सिंह, लोकेश सिंह, पार्षद दल नेता गुलशन, पार्षद रमजान अली, मयंक चौबे, हसन मेंहदी कब्बन, ऋषभ पांडेय, अरुण सिंह, संतोष मौर्या, भोलानाथ यादव, राजेश सेठ, कल्पनाथ शर्मा, पीयूष श्रीवास्तव आदि रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More