भूल गए पीएम मोदी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा, कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के गया जिले में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम ने आरजेडी को लेकर कहा कि राज्य में जो जंगलराज की स्थिति थी, वह आरजेडी की देन थी. वहीं पीएम मोदी पर कांग्रेस ने वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए विशेष राज्य का दर्जा न दिए जाने पर सवाल पूछे हैं.
बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा क्यों नहीं दिया?
कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि उनकी सरकार हर साल कोसी नदी में बाढ़ के कारण राज्य में होने वाली तबाही की ओर कब ध्यान देगी. प्रधानमंत्री ने अपने वादे के अनुसार बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा क्यों नहीं दिया? कोसी नदी से बाढ़ के रूप में हर साल आने वाली तबाही पर मोदी सरकार कब ध्यान देगी? प्रधानमंत्री ने जिन हवाईअड्डों का वादा किया था, उनका क्या हुआ?”
उन्होंने कहा, “केंद्र में 10 साल और बिहार में लगभग 15 साल सत्ता में रहने के बाद भी भाजपा सरकार ने राज्य को विशेष राज्य का दर्ज़ा क्यों नहीं दिया? केंद्र की अपनी बहुआयामी गरीबी सूचकांक (एमपीआई) रिपोर्ट के अनुसार, बिहार भारत का सबसे गरीब राज्य है.
यह भी पढ़ें- “युवराज अमेठी सीट नहीं बचा पाए तो वोट मांगने के लिए केरल आ गए”, PM Modi का राहुल गांधी पर तंज
कांग्रेस के अनुसार, ” बिहार में 52 प्रतिशत आबादी में ठीक से स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधा तक पहुंच नहीं है. 2013 में, रघुराम राजन समिति ने राज्य के आर्थिक पिछड़ेपन को ध्यान में रखते हुए धन को हस्तांतरित करने के लिए एक नई पद्धति की सिफ़ारिश की थी जो विशेष श्रेणी के दर्जे (एससीएस) के बजाय बहु-आयामी सूचकांक पर आधारित है.
PM Modi अपना वादा भूल गए- कांग्रेस
जयराम रमेश ने कहा कि “2014 में जब मोदी जी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे तब उन्होंने कई बार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था. 10 साल के बाद भी मोदी सरकार किस चीज का इंतज़ार कर रही है? बिहार की जनता को प्रधानमंत्री क्यों भूल गए?