फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ के खिलाफ शिकायत दर्ज, हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप…
पंजाबी एक्टर-सिंगर गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा’ गुरुवार 29 जून को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के ट्रेलर को जनता से शानदार रिस्पॉन्स मिला था. रिलीज के बाद दो ही दिन में फिल्म ने ऐसी कमाई की है कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सारे पुराने रिकॉर्ड टूटते नजर आए. फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ के सामने एक नई मुसीबत आ गई है. फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर्स कानूनी पचड़ों में फंसते नजर आ रहे हैं। शिव सेना हिंद की युवा कमेटी के अध्यक्ष ईशांत शर्मा और पंजाब शिव सेना (टकसाली) के अध्यक्ष सुनील कुमार बंटी ने जालंधर पुलिस स्टेशन में इनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पंजाब शिव सेना अध्यक्ष सुनील कुमार बंटी का कहना है कि फिल्म हिंदू भावनाएं को आहत कर रही है. उन्होंने इसे हटाने की मांग की है।
निर्माताओं के खिलाफ की गई शिकायत दर्ज
बता दे कि शिव सेना हिंद की युवा समिति के अध्यक्ष इशांत शर्मा और पंजाब शिव सेना (टकसाली) के अध्यक्ष सुनील कुमार बंटी द्वारा दायर एक शिकायत में फिल्म के कथित आपत्तिजनक दृश्य पर चिंता जताई गई है.एएनआई को दिए अपने बयान में, शर्मा और बंटी ने दावा किया कि अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल, बिन्नू ढिल्लों और गुरप्रीत घुग्गी ने एक दृश्य में हवन कुंड (अनुष्ठान चिता) का अनादर करके हिंदू भावनाओं को आहत किया है. आईपीसी की धारा 295 के तहत शिकायत दर्ज की गई है.
धर्म को निशाना बनाकर टीआरपी बढाने की कोशिश
सुनील कुमार बंटी ने कहा, ये लोग हिंदु धर्म को निशाना बनाकर अपनी टीआरपी बढाने की कोशिश में है. अगर किसी अन्य जाती के साथ ऐसा होता तो वो थिएटर को बर्बाद कर देते या आग लगा देते. हिंदु धर्म एक सौम्य धर्म है. हम पहले सरकार के पास गए. अगर उन्होंने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नही की तो निर्देशक कंग और गुरप्रीत घुग्गी को जलांधर स्थित घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे
फिल्म को सिनेमाघरों में मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स…
बता दें, फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ में गिप्पी गेरेवाल और सोनम बाजवा लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का खूब प्रमोशन किया गया था. इसमें आमिर खान भी शामिल हुए थे. फिल्म को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिपोर्टस की माने तो फिल्म दिन 10.12 करोड़ के कलेक्शन किया था. और दुसरे दिन 10.72 करोड. वही फिल्म की टोटल कमाई की बात करे तो ये अब तक 20 करोड 84 लाख रूपए से ज्यादा कमाई कर चुकी है।
read also- फ्रांस में क्यों मनाया जाता है बैस्टिल दिवस? मोदी होंगे गेस्ट ऑफ ऑनर