वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के मलदहिया स्थित माइक्रो फाइनेंस कम्पनी का संचालक निवेशकों के करीब दस करोड़ रूपये लेकर भाग गया. इस मामले में निवेशकों ने सिगरा थाने में संचालक समेत तीन लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
Also Read : Varanasi : सड़क हादसे में एनडीआरएफ जवान की मौत
निवेशकों ने पुलिस को बताया कि माइक्रो फाईनेंस कम्पनी पिछले एक अगस्त से काम कर रही थी. सिगरा क्षेत्र के दो बैंकों में कम्पनी के खाते हैं. इस कम्पनी के संचालक ने अपने 25 कर्मचारियों के जरिए 500 से अधिक निवेशकों से खाते खुलवा लिए, कम्पनी का मुख्य काम लोन देना था, लेकिन अचानक कम्पनी के संचालक, एचआर हेड और एक मुख्य कर्मचारी अचानक गायब हो गये. उसके कर्ताधर्ता का पता नही चल रहा है. उनके फोन भी काम नही कर रहे हैं. सिगरा थाना प्रभारी राजू सिंह का कहना है कि कम्पनी के बारे में रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजा गया है.
शिकायतकर्ताओं से मांगे गये बैंक डिटेल
पुलिस ने शिकायत करनेवाले निवेशकों से बैंक डिटेल के साथ साक्ष्य मांगे हैं. थाना प्रभारी ने कहाकि आला अधिकारियों की अनमुति मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी. थाना प्रभारी ने कहाकि जिन लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है वह अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं. निवेशकों ने बताया कि शुरू में कम्पनी के कर्मचारियों ने भारी मुनाफे के सपने दिखाए. इसके अलावा तमाम प्रलोभन देकर लोगों को अपनी जाल में फसाते रहे. पिछले कुछ दिनों से इनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थीं. आखिरकार जब कार्यालय में ताला बंद कर सब गायब हो गये तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ.