paytm पर खरीदें सोना

0

चीनी दिग्गज अलीबाबा समर्थित कंपनी पेटीएम ने अपने प्लेटफार्म पर सोना बेचने की शुरुआत की है। इसके लिए कंपनी ने भारत की एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय मान्य रिफाइनरी एमएमटीसी-पीएएमपी के साथ साझेदारी की है।

24 कैरेट शुद्धता सोना बेचने का दावा

कंपनी ने जारी बयान में कहा कि उसके प्लेटफार्म पर ग्राहक 24 कैरेट शुद्धता का सोना खरीद पाएंगे और बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उसे देश की सबसे सुरक्षित और 100 फीसदी बीमाकृत वॉल्ट में संग्रहीत कर सकेंगे।

ऑनलाइन खरीद या बेच सकते हैं

लोग मिंटेड सिक्कों के रूप में अपने घर में अपने सोने की डिलिवरी करने का निवेदन भी कर सकते हैं या उसे ऑनलाइन वापस बेच सकते हैं।

ग्राहक पेटीएम की होम-स्क्रीन पर गोल्ड आइकन पर टैप कर सकते हैं

कंपनी ने बताया कि ग्राहक पेटीएम की होम-स्क्रीन पर गोल्ड आइकन पर टैप कर सकते हैं और पारदर्शी बाजार से जुड़ी कीमतों पर तुरंत ही अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता का सोना खरीद सकते हैं। इससे प्रत्येक भारतीय अपने बजट के अनुसार दुनिया में सबसे अच्छी गुणवत्ता वाला सोना खरीदने, संग्रहित करने और बेचने में सक्षम होगा।

50,000 रुपये से ज्यादे के लेन-देन पर केवाईसी देना होगा

वर्तमान में पेटीएम से 50,000 रुपये से ज्यादा का लेन-देन करने वाले उपभोक्ताओं को केवाईसी जानकारियां देने की जरूरत होती है और यह गोल्ड योजना पर भी लागू होगा। अगर उपभोक्ता बाद में सोना बेचना चाहे, तो एमएमटीसी-पीएएमपी उनसे सोना वापस खरीद लेगा और पैसे तुरंत ग्राहक के बैंक खाते में ट्रांसफर कर देगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More