कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को 14वां मेडल मिला है और वेटलिफ्टिंग में भारत का यह नौवां मेडल है. लवप्रीत सिंह ने पुरुषों के 109 किग्रा भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. कॉमनवेल्थ गेम्स में लवप्रीत का यह पहला मेडल है. इस प्रतियोगिता में लवप्रीत को शुरुआत से ही मेडल का दावेदार माना जा रहा था और उन्होंने निराश नहीं किया.
लवप्रीत ने स्नैच राउंड में अपने पहले प्रयास में 157 किग्रा वजन उठाया. इसके बाद दूसरे प्रयास में 161 और तीसरे प्रयास में 163 किग्रा वजन उठाया. स्नैच राउंड खत्म होने के बाद लवप्रीत दूसरे स्थान पर थे. समोआ के जैक हिटिला ने उनसे एक किग्रा ज्यादा वजन उठाया था. इसके बाद क्लीन एंड जर्क राउंड में लवप्रीत ने पहले प्रयास में 185 और दूसरे प्रयास में 189 किग्रा वजन उठाया. तीसरे प्रयास में उन्होंने 192 किग्रा वजन उठाया और साथ ही अपना पदक पक्का कर लिया. लवप्रीत ने कुल 355 किग्रा वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
CWG 2022: Indian weightlifter Lovepreet Singh captures Bronze medal in Men's 109 kg final
Read @ANI Story | https://t.co/nh7hGaG6iu#CWG2022 #Weightlifting #LovepreetSingh #Bronzemedal pic.twitter.com/GMYJscdL9i
— ANI Digital (@ani_digital) August 3, 2022
पंजाब के रहने वाले लवप्रीत सिंह ने साल 2017 में एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. काठमांडू में हुई इस प्रतियोगिता में कमाल करने के साथ लवप्रीत ने अपनी पहचान बनाई. इसी साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में कमाल किया. लवप्रीत ने कॉमनवेल्थ वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता. इसके बाद कुछ समय तक वो कुछ खास नहीं कर पाए और कोरोना की वजह से कई प्रतियोगिताएं भी रद्द हुईं.
हालांकि, 4 साल बाद वर्ष 2021 में लवप्रीत सिंह ने फिर कमाल किया और उज्बेकिस्तान के ताशकंद में हुई वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 109 किग्रा वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. भारत के सबसे प्रतिभावान वेटिलिफ्टर्स में से एक लवप्रीत सिंह का जन्म 6 सितंबर, 1997 को पंजाब में हुआ था. वो राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय नौसेना की तरफ से खेलते हैं और राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं.
बता दें भारत के 14 मेडल्स में पांच गोल्ड, पांच सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. जिसमें मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम और टेबल टेनिस पुरुष टीम को गोल्ड, संकेत महादेव सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम को सिल्वर और गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह को ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं. इसके साथ ही पदक तालिका में भारत छठे स्थान पर है.