राहुल की ताजपोशी पर होगा बड़ा फैसला, बैठक जारी
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी की ताजपोशी के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में पार्टी के सांगठनिक चुनावों और राहुल के अध्यक्ष पद पर ताजपोशी को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर बैठक सुबह 10.30 बजे शुरू हो गई है।
अगुवाई की है और बहुत ही क्षमतावान नेता हैं…
इस बात की संभावना है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी पार्टी अध्यक्ष के लिए चुनावों की घोषणा कर सकती है। कांग्रेस महासचिव अंबिका सोनी ने कहा कि गुजरात में चुनावी प्रचार की सफलता का श्रेय और नोटबंदी और जीएसटी के मुद्दे पर विपक्ष की सफल अगुवाई का श्रेय कांग्रेस उपाध्यक्ष को जाता है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राहुल ने आगे बढ़कर अगुवाई की है और बहुत ही क्षमतावान नेता हैं।
also read : …भड़के पाटीदार, खटाई में पड़ सकता है समझौता
आजाद ने कहा कि ये कुछ ही दिनों की बात है, जब पार्टी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा। राहुल गांधी आगे बढ़कर पार्टी का नेतृत्व करेंगे। इस बीच लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वर्किंग कमिटी की बैठक में निर्णय होने की उम्मीद है।
पार्टी अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी को देखना चाहते हैं
हम सब पार्टी अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी के नेतृत्व के लिए तैयार हैं। रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंदर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पार्टी अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी को देखना चाहते हैं। उनके पार्टी अध्यक्ष बनने से संगठन को काफी मजबूती मिलेगी। सूत्रों के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी की ताजपोशी 2 दिसबंर से पहले हो सकती है।
(साभार – आजतक)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)