लखनऊ-नोएडा के बाद अब इन जिलों में लागू होगा कमिश्नरी सिस्टम…
सरकार लखनऊ-नोएडा के बाद वाराणसी और कानपुर में कमिश्नरेट सिस्टम (commissioner system) लागू करने पर विचार कर रही है.
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लखनऊ-नोएडा के बाद वाराणसी और कानपुर में कमिश्नरेट सिस्टम (commissioner system) लागू करने पर विचार कर रही है. दोनों शहरों में कमिश्नरेट सिस्टम (commissioner system) लागू करने की घोषणा जल्द ही सरकार कर सकती है.
केबिनेट मीटिंग में पास हो सकता है प्रस्ताव
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. कानपुर और वाराणसी में कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद यूपी के चार शहर इसमें शामिल हो जाएंगे.
नोएडा और लखनऊ में कमिश्नरी सिस्टम पहले से लागू
इससे पहले योगी सरकार ने पिछले साल जनवरी में नोएडा और लखनऊ में कमिश्नरी सिस्टम (commissioner system) को लागू किया था. आपको बता दें कि, सीएम योगी ने कहा था कि, जिन शहरों की आबादी 10 लाख से ज्यादा हो वहां पर कमिश्नरी सिस्टम को लागू किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- शहीद को अंतिम विदाई: नम आंखों से श्रद्धांजलि देकर पार्थिव शरीर को आईजी ने दिया कंधा
कमिश्नरी सिस्टम (commissioner system) लागू करने का उद्देश्य कानून-व्यवस्था को मजबूत करना और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना है. कमिश्नरी सिस्टम के लागू हो जाने के बाद सीनियर स्तर के आईपीएस अधिकारियों को कमिश्वर बनाया जाता है. जबकि, वैसे देखा जाए तो सीनियर एसपी ही पुलिस विभाग के मुखिया बनाए जाते हैं.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)