वाराणसी: एलपीजी सिलेंडर के दाम आज फिर से कम हो गए है. यह राहत सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर पर दी गई है. पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों ने तत्काल प्रभाव से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 171.50 रुपये की कमी की है. इसके बाद से दिल्ली में 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का नवीनतम खुदरा मूल्य अब 1,856.50 रुपये है. पिछले महीने भी इनकी कीमतों में 91.50 रुपये प्रति यूनिट की कमी की गई थी, जो 2,028 रुपये प्रति यूनिट थी. गौरतलब है कि हाल में अंतरराष्ट्रीय बाजार पर कच्चे तेल की कीमत में भारी उतारचढ़ाव देखने को मिला है. इसके बाद पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों ने यह कदम उठाया है. वैसे भी हर महीने की एक तारीख को कीमतों में बदलाव किया जाता है.
Commercial LPG cylinder prices slashed by Rs 171.5 per unit
Read @ANI Story | https://t.co/hX2uF4eebP#LPGCylinderPrice #India #Gas #Economy pic.twitter.com/jxywa0wHsU
— ANI Digital (@ani_digital) May 1, 2023
1 मार्च को बढ़ाई गई थी कीमतें
पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों ने इस साल एक मार्च को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 350.50 रुपये प्रति यूनिट और घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 50 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की थी. पिछली बार कमर्शियल सिलेंडर के दाम पिछले साल 1 सितंबर को 91.50 रुपए कम किए गए थे. 1 अगस्त 2022 को भी कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम 36 रुपए कम किए गए थे. इससे पहले 6 जुलाई को के लिए रेट कम किए गए थे. 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर में 8.5 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की गई.
इन महानगरों में रेट
बता दें कि हाल ही में विदेशी बाजार पर कच्चे तेल की कीमत में भारी उतार चढाव देखने को मिला है. जिसके बाद पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों ने अपने कमर्शियल सिलेंडर के कीमतों में कटौती की है. जिसके बाद से अब मुंबई में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1960.50 रुपये, कोलकाता में 1960.50 रुपये, मुंबई में 1808.50 रुपये और चेन्नई में 2021.50 रुपये हो गई है. इससे पहले अप्रैल में इसकी कीमत कोलकाता में 2132.00 रुपये, मुंबई में 1980.00 रुपये और चेन्नई में 2192.00 रुपये थी.
Also Read: अडानी के शेयर्स में आया उछाल, ग्रुप की इस कंपनी ने किया कमाल