दुबई जाने से मंहगा हुआ बिहार आना, हवाई और ट्रेन टिकटों के दाम में भारी उछाल…
नई दिल्ली: दिवाली के बाद लोग अब छठ पूजा के चलते अपने घरों को जा रहे हैं. इतना ही नहीं इसी बीच हवाई टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं. दिल्ली से बिहार और झारखंड जाने वाले लोगों को मलेशिया और दुबई जैसे देशों में डाने वाले किराया से भी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है.आलम यह है कि दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों से पटना और दरभंगा आने के लिए लोगों को हवाई किराया 18,000 रुपये तक चुकाना पड़ रहा है. त्योहारी सीजन में टिकटों की बढ़ोतरी होना आम बात है लेकिन इस बार यह सामान्य से कहीं ज्यादा है.
बड़े शहरों से मंहगी है टिकट…
रिपोर्ट के मुताबिक, देश के बड़े शहरों से बिहार, झारखण्ड जाने वाली उड़ानों की कीमतों में भरी उछाल आया है. लखनऊ ते हज़रतगंज में ट्रेवल एजेंट अतुल अग्रवाल ने बताया कि ‘त्योहारों के समय किराए बढ़ते हैं, यह सामान्य है, लेकिन इस साल यह बढ़ोतरी बहुत ज़्यादा है.
15 से 18 हजार में मिल रहा टिकट…
बता दें कि आलम यह हो गया है कि दिल्ली और मुंबई से पटना और दरभंगा जाने के लिए हवाई जहाज का टिकट 13 हजार रुपये से 18 हजार रुपये तक बिक रहा है.यह कोई एक या दो शहरों का नहीं बल्कि देश के कई राज्यों से आने वाले लोगों का है. सूरत से बिहार और झारखण्ड आने वालों का यही हाल है. हैरानी की बात यह है कि इतनी कीमत में लोग दुबई, मलेशिया, बैंकॉक और सिंगापुर जैसे देशों की यात्रा कर सकते हैं. इन देशों के लिए हवाई टिकट 10 हजार रुपये से 20 हजार रुपये के बीच उपलब्ध है.
मलेशिया और दुबई जाने का है इतना किराया…
अगर दिवाली और छठ पूजा के बीच दिल्ली से दुबई, मलेशिया, बैंकॉक और सिंगापुर के एयर फेयर की बात की जाए तो यह 4 से 8 अक्टूबर के बीच 10 हजार रुपये से करीब 20 हजार रुपये तक का मिल रहा है. इस हिसाब से दिल्ली से पटना और झारखण्ड जाना मंहगा पड़ रहा है.
पिछले साल की अपेक्षा इस साल किराए में कमी…
बता दें कि ट्रैवल प्लेटफॉर्म Ixigo की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल नवंबर 2023 की तुलना में इस साल अक्टूबर-नवंबर में एक तरफा हवाई यात्रा के औसत किराए में कमी आई है. यह तुलना उनसे है जिसकी बुकिंग आज से करीब 30 दिन पहले हुई थी.
ALSO READ : महाकुंभ 2025: गूगल का श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा, पहली बार स्पेशल नेविगेशन सेवा
ट्रेनों में आरक्षण टिकट की सुविधा नहीं…
बता दें कि नियमित दिल्ली से बिहार और झारखण्ड को जानें वाली ट्रेनों में इस समय आरक्षण टिकट उपलब्ध नहीं है बल्कि रेलवे विभाग के द्वारा चलाई जा रही पूजा स्पेशल ट्रेनों में टिकट और बर्थ खाली है. जानकारों के अनुसार स्पेशल ट्रेनों में सामान्य से अधिक किराया और लेटलतीफी के चलते यात्रियों का रुझान नियमित ट्रेनों की तरफ अधिक है. स्थिति यह है कि नियमित ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं बच रही. जबकि, यात्रियों की भीड़ बढ़ने के बाद भी स्पेशल ट्रेनें खाली चल रही हैं.
ALSO READ : ‘छठ’ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 24 घंटे मुस्तैद रहेंगे एनडीआरएफ़ के जवान
स्पेशल ट्रेनों में भी लूट…
बता दें कि नियमित ट्रेनों में जहां दिल्ली से बिहार के बीच सामान्य दिनों में स्लीपर का कितया 510 रुपये, थर्ड एसी का किराया 1350 रुपये , सेकंड एसी का किराया 1910 रुपये और फर्स्ट क्लास का 3225 रुपये है वहीं स्पेशल ट्रेनों के किराए कि बात करें तो स्लीपर 650 , थर्ड एसी 1715 , सेकंड एसी 2330 रुपये और फर्स्ट एसी का किराया 3645 रुपये है.