Cold wave outbreak : अब 17 तक बंद रहेंगे कक्षा आठ तक के स्कूल

मौसम विभाग के पूर्वानुमान व भीषण शीतलहर को देखते हुए लेना पड़ा निर्णय

0

भीषण शीतलहर को देखते हुए एक बार फिर कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों को 17 जनवरी तक बंद रखने का बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने आदेश जारी किया है. इस आदेश के परिपेक्ष्य में वाराणसी के बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय ने भी आदेश दिया है. इस आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान एवं भीषण शीतलहर को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के समस्त परिषदीय, निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय, आईसीएसई, सीबीएसई बोर्ड और सभी बोर्ड के विद्यालयों में शिक्षण कार्य दिनांक 16, 17 जनवरी को स्थगित रहेगा.

Also Read : BHU गैंगरेप के खिलाफ NSUI के छात्रों ने किया मौन सत्याग्रह

अधिकारियों व शिक्षकों को श्रमदान के लिए जाना होगा

इसके साथ ही अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए शासन स्तर से 22 जनवरी तक चलाये जानेवाले स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों और कर्मचारियों को विद्यालयों में उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है. कहा गया है कि 16 जनवरी को सभी परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों में विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान प्लास्टिक और गंदगी को साफ करके परिसर को सुंदर और स्वच्छ बनाया जाय. इस अभियान में सभी खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक किसी न किसी विद्यालय पर अनिवार्य रूप से भाग लेंगे. इसके अलावा सभी प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों, शिक्षा मित्र, अनुदेशकों को भी अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का निर्देश है. इसके साथ ही अभियान में शामिल होकर वह उसका फोटोग्राफ ग्रुप में भेजेंगे. इसके साथ ही सफाई और श्रमदान के लिए जिले में 17 नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More