कोल इंडिया के उत्पादन में गिरावट

0

कोल इंडिया का उत्पादन अप्रैल महीने के दौरान 2.8 फीसदी घटकर 3.844 करोड़ टन रह गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 4.09 करोड़ टन था। हालांकि कंपनी ब्रिकी ग्रोथ बढ़ा है।

उत्पादन 2.8 फीसदी घटकर 3.844 करोड़ टन रहा

कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल महीने में कुल कोयला उठाव 6.1 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 4.529 करोड़ टन हो गया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 4.245 करोड़ टन था।

SECL  ने 1.010 करोड़ टन, MCL ने1.028 करोड़ टन का योगदान

कंपनी की दो सहायक कंपनियों -साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) तथा महानदी कोल्फील्ड्स (एमसीएल)- ने मासिक तौर पर कुल कोयला उत्पादन में क्रमश: 1.010 करोड़ टन तथा 1.028 करोड़ टन का योगदान दिया।

अप्रैल में 1.244 करोड़ टन कोयले की बिक्री

एसईसीएल ने अप्रैल महीने में 1.244 करोड़ टन कोयले की बिक्री की, जबकि एमसीएल ने 1.107 करोड़ टन कोयले की बिक्री की। तात्कालिक आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी अप्रैल महीने में4.358 करोड़ टन कोयले के उत्पादन के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी।

कंपनी में अप्रैल का 91 फीसदी लक्ष्य हासिल किया

कंपनी ने अप्रैल महीने में 4.951 करोड़ टन कोयले के उठाव का लक्ष्य रखा, जिसका 91 फीसदी हिस्सा हासिल कर लिया गया।  अंतिम वित्त वर्ष में कंपनी ने 54.316 करोड़ टन कोयले का उठाव किया, जबकि लक्ष्य 59.861 करोड़ टन था। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष (2015-16) की तुलना में कुल उठाव में 1.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की।

पिछले साल की तुलना में 2.9 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में सालाना कोयला उत्पादन के लक्ष्य का 93 फीसदी हासिल करते हुए पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 2.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की।

कोल  इंडिया देश का 84 फीसदी कोयला उत्पादन करती है

देश का 84 फीसदी कोयला उत्पादन करने वाली कोल इंडिया कंपनी मार्च में 6.607 करोड़ टन कोयले का उत्पादन कर लक्ष्य को पार कर गई थी। मार्च में 5.230 करोड़ टन कोयले के उठाव के साथ ही उसने 5.830 करोड़ टन के मासिक लक्ष्य का 90 फीसदी हिस्सा हासिल कर लिया। साल 2015-16 के दौरान कंपनी ने 53.875 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था, जबकि उठाव 53.450 करोड़ टन था।

2019-20 के दौरान 90.810 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया

कंपनी ने संभावना जताई है कि साल 2019-20 के दौरान वह 90.810 करोड़ टन कोयले का उत्पादन करेगी और साल 2014-15 की तुलना में सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) 12.98 फीसदी होगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More