अपने कार्यकाल को लेकर अनिश्चित है कोच राहुल द्रविड़
चैंपियन ट्रॉफी तक बढ़ सकता है कार्यकाल...
स्पोर्ट्स डेस्क: ICC विश्व कप ख़त्म होने के साथ ही टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कर्यकाल भी पूरा हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया से फाइनल मुकाबला हारने के बाद प्रेस वार्ता करते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि वह टीम के मुख्य कोच के अपने कार्यकाल को लेकर अनिश्चित है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक BCCI राहुल द्रविड़ के कार्यकाल पर विचार कर इसे बढ़ा भी सकती है. जानकारी के मुताबिक राहुल को चैंपियन ट्रॉफी तक जिम्मेदारी मिल सकती है.
चैंपियन ट्रॉफी तक बढ़ सकता है कार्यकाल…
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, राहुल के कार्यकाल को चैंपियन ट्रॉफी तक बढ़ाया जा सकता है. क्यूंकि आगामी ICC के दो बड़े मुकाबलों के लिए समय ज्यादा नहीं है और ऐसे में टीम कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहती है. आगामी साल जून में भारत को टी-20 विश्वकप खेलना है तो साल में 2025 से शुरुआत में चैंपियन ट्रॉफी खेलना है जिसमे दोनों टूर्नामेंट के बीच कोई ज्यादा अंतर नहीं है इसलिए राहुल को जिम्मेदारी दी जा सकती है. जबकि मार्च के बाद सभी खिलाडी IPL खेलने में व्यस्त हो जाएंगे.
रवि शास्त्री का भी बढ़ा था एक साल का कार्यकाल…
आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ से पहले टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का भी कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया था. शास्त्री 2014 में टीम के साथ मुख्या कोच के रूप में चयनित हुए थे और 2021 में पद से हट गए थे.
नए कोच को नहीं मिलेगा ज्यादा समय…
गौरतलब है कि यदि कोच में बदलाव किया जाता है तो टीम के साथ उनको ज्यादा समय नहीं मिलेगा और वह टीम को अपना ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे. इसलिए नए चयन पर रोक लगाई जा सकती है. टीम के साथ कोच को तालमेल बैठने के लिए मात्र 3 महीने का समय मिलेगा. राहुल द्रविड़ का टीम के सभी खिलाडियों के साथ अच्छा तालमेल है और खिलाड़ी उनका सम्मान भी करते है . रोहित भी कई बार उनकी तारीफ भी कर चुके है.
बतौर कोच राहुल की उपलब्धियां…
टीम इंडिया 2021 के T-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुँच सकी. जिसके बाद राहुल को दो साल के लिए टीम का कोच बनाया गया था. राहुल के कोच रहते टीम ने एशिया कप जीता तो वही, टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और विश्व कप 2023 का फाइनल और 2022 टी-20 विश्व कप की सेमीफाइनलिस्ट रही.
भारतीय टीम के कोच के लिए ये हैं दावेदार….
टीम इंडिया का हेड कोच बनने की रेस में ये 3 दिग्गज सबसे आगे है जिनमें वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले और वीरेंद्र सहवाग शामिल है.
वीवीएस लक्ष्मण: कोच लिस्ट में पहले पहले हैं. वीवीएस लक्ष्मण, जिन्हें टीम इंडिया के हेड कोच का मुख्य के लिए दावेदार माना जा रहा है. अगर द्रविड़ अपना कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाते तो लक्ष्मण को हेड कोच बनाने का बीसीसीआई सोच सकती है. लक्ष्मण बीसीसीआई से बतौर NCA के चीफ से जुड़े हैं.
अनिल कुंबले: पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, जो इस पद के दावेदार माने जा रहे हैं. वह साल 2016 में टीम इंडिया हेड कोच रहे हैं, लेकिन कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेदों के चलते उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था.
वीरेंद्र सहवाग: तीसरे नंबर पर हैं भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का नाम, जिन्हें भी इस पद के लिए दावेदार माना जा रहा हैं. सहवाग किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ नहीं जुड़े है. ऐसे में वह बीसीसीआई के साथ जुड़ सकते है.