सीएम योगी की मां की अचानक बिगड़ी तबियत, जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचे बाबा…
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की मां का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया है, जिसके बाद उन्हें देहरादून के जॉलीग्रांट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं मां की तबीयत की खबर का पता चलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर से देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं. सीएम योगी दोपहर में देहरादून पहुंच सीधे जौलीग्रांट अस्पताल जाएंगे. वह अस्पताल से फिर देहरादून जाएंगे. दोपहर बाद वह नई दिल्ली पहुंच सकते हैं. आज दिल्ली में भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है, जिसमें यूपी उपचुनाव को लेकर आयोजित बैठक में सीएम के अलावा दोनों डिप्टी सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी उपस्थित रहने वाले हैं.
पिछले दो दिनों से है भर्ती
सीएम योगी की मां सावित्री देवी पिछले दो दिनों से जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती है, जहां डॉक्टरों की देखभाल में उनका इलाज चल रहा है. उनकी तबीयत खराब हो गई है. उनका स्थान वार्ड 111 के 15 नंबर के कक्ष में है. योगी जौलीग्रांट अस्पताल में अपनी मां से मिल डाक्टरों से बातचीत करेंगे. मुख्यमंत्री योगी की आगमन की संभावना को लेकर प्रशासन सतर्क है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तराखंड पुलिस और देहरादून प्रशासन सीएम योगी के आगमन को लेकर अलर्ट पर हैं. इसके साथ ही अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सीएम योगी की मां की सेहत के बारे में अभी तक कोई सरकारी घोषणा नहीं हुई है. रिपोर्टों के अनुसार, डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत को देख रही है.
Also Read: सावधान ! एंड्रॉयड के इन वर्जन पर मंडराया हैकिंग का खतरा, जारी हुई एडवाइजरी…
पंचूर गांव में पैतृक घर रहती हैं योगी की मां
आपको बता दें कि, सीएम योगी की 80 वर्षीय मां सावित्री देवी इससे पहले जून 2024 बीमार हुईं थीं. इस दौरान उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था. उस समय भी सीएम योगी एम्स में अपनी मां से मिलने गए थे. सीएम योगी आदित्यनाथ का पैतृक घर उत्तराखंड के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव में है. वहीं सीएम योगी की मां सावित्री देवी पंचूर गांव में रहती हैं. पिछले दिनों अचानक बीमार होने पर जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराई गई हैं.