शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे सीएम योगी
कैराना और नूरपुर में भाजपा को मिली करारी शिकस्त के बाद आज सीएम योगी शाह से मिले। इसके बाद सीएम योगी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से मिलने अस्पताल भी गए। आपको बता दें कि गोरखपुर और फूलपुर में पहले ही हार का मुंह देख चुकी भाजपा के लिए कैराना और नूरपुर हार किसी झटके से कम नहीं थी।
डिप्टी सीएम का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे
कैराना और नूरपुर हार के बाद सीएम और शाह की ये पहली मुलाकात है। शाह से मुलाकात के बाद सीएम डिप्टी सीएम का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। केशव प्रसाद मौर्य काफी दिनों से एम्स में भर्ती हैं। आपको बता दें कि 31 मई को कैराना समेत देश में कई जगह हुए उपचुनावों के नतीजे सामने आए थे।
Also Read : ‘आप’ के कपिल को मिल सकता है भाजपा का सहारा!
बहुचर्चित कैराना लोकसभा सीट पर रालोद उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने बड़ी जीत हासिल की थी। तबस्सुम को 481182 वोट मिले। वहीं, बीजेपी की उम्मीदवार मृगांका सिंह को 436564 वोट मिले थी। तबस्सुम ने 44618 वोट के अंतर से जीत दर्ज की। रालोद उम्मीदवार तबस्सुम को सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष का समर्थन प्राप्त था।
कैराना और नूरपुर हार ने योगी की मुश्किलें बढ़ाई
अपने एक साल के कार्यकाल में खुद की और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सीट गंवा बैठे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कैराना लोकसभा सीट पर हुए उपचुनावों ने उनके खाते में एक और हार लिख दी, वहीं बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले नूरपुर विधानसभा की सीट भी योगी नहीं बचा पाए हैं। गौरतलब है कि 2017 में सरकार बनने के बाद योगी ना ही चुनाव जितवा पाए हैं और सरकार के मोर्चे पर भी अभी तक फेल होते ही नज़र आए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)