BJP विधायक के साथ मारपीट मामले में CM योगी की बड़ी कार्रवाई, SO सस्पेंड-ASP का तबादला; IG से मांगी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में विधायक के साथ हुई घटना के मामले पर संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने एडीजी जोन को घटना के संबंध में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके बाद अलीगढ़ विधायक के साथ मारपीट के आरोप में थानाध्यक्ष को सस्पेंड किया गया है और एएसपी ग्रामीण को जिले से ट्रांसफर करने के साथ ही नए अधिकारी की तैनाती के लिए शासन को संस्तुति भेजी गई है। इसके अलावा आईजी अलीगढ़ से गुरूवार तक पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।
जनपद अलीगढ़ में माननीय विधायक के साथ हुई घटना के संबंध में @dgpup को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
संबंधित थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है। ASP (ग्रामीण) का स्थानांतरण किया जा रहा है।
IG अलीगढ़ को इस संबंध में कल तक आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 12, 2020
ये है मामला…
बता दें कि अलीगढ़ जिले के गौण्डा थाने में इगलास के भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय विधायक राजकुमार सहयोगी और थाना प्रभारी अनुज कुमार सैनी के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद थाने में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान विधायक और एसओ ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
बीजेपी विधायक का आरोप है कि थाने में पुलिस ने मिलकर उन्हें पीटा और कपड़े तक फाड़ दिए।
अलीगढ़- @Uppolice ने हदें पार कीं, @BJP4UP विधायक से थाने में मारपीट
इगलास से MLA राजकुमार सहयोगी की थाने में जमकर पिटाई
पुलिस ने फाड़ डाले विधायक के कपड़े
गौंडा थाने में हुई घटना
एक मामले में इंस्पेक्टर से बात करने पहुंचे थे थाने।@aligarhpolice @dgpup pic.twitter.com/Bd46Kjr79F
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) August 12, 2020
सिफारिश करने गए थाने गए थे बीजेपी नेता
दरअसल, विधायक एबीवीपी कार्यकर्ता संग पिछले दिनों हुई मारपीट के मामले में सिफारिश करने गए थे। आरोप है कि एसओ ने मामले में रुपये लेकर कार्रवाई नहीं की है। मारपीट की खबर से जिले में हड़कंप मच गया।
अलीगढ़- @Uppolice ने हदें पार कीं, @BJP4UP विधायक से थाने में मारपीट
इगलास से MLA राजकुमार सहयोगी की थाने में जमकर पिटाई- फाड़े कपड़े
मौके पर मौजूद सांसद सतीश गौतम समेत कई बीजेपी नेता
गौंडा थाने में हुई घटना। pic.twitter.com/XYoHcfrVm4
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) August 12, 2020
यह भी पढ़ें: बीएचयू में लापरवाही की इंतेहा, मर्चरी में बदल दी एडिशनल सीएमओ की लाश
यह भी पढ़ें: वीडियो वायरल: BJP विधायक को पुलिस ने पीटा, फाड़े कपड़े
यह भी पढ़ें: वाराणसी : मास्क ना पहनने पर रोका तो पुलिस से भिड़ीं ‘अकड़ू मैडम’, बीच सड़क किया हंगामा