BJP विधायक के साथ मारपीट मामले में CM योगी की बड़ी कार्रवाई, SO सस्पेंड-ASP का तबादला; IG से मांगी रिपोर्ट

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में विधायक के साथ हुई घटना के मामले पर संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने एडीजी जोन को घटना के संबंध में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके बाद अलीगढ़ विधायक के साथ मारपीट के आरोप में थानाध्यक्ष को सस्पेंड किया गया है और एएसपी ग्रामीण को जिले से ट्रांसफर करने के साथ ही नए अधिकारी की तैनाती के लिए शासन को संस्तुति भेजी गई है। इसके अलावा आईजी अलीगढ़ से गुरूवार तक पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

ये है मामला…

बता दें कि अलीगढ़ जिले के गौण्डा थाने में इगलास के भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय विधायक राजकुमार सहयोगी और थाना प्रभारी अनुज कुमार सैनी के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद थाने में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान विधायक और एसओ ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

बीजेपी विधायक का आरोप है कि थाने में पुलिस ने मिलकर उन्हें पीटा और कपड़े तक फाड़ दिए।

सिफारिश करने गए थाने गए थे बीजेपी नेता

दरअसल, विधायक एबीवीपी कार्यकर्ता संग पिछले दिनों हुई मारपीट के मामले में सिफारिश करने गए थे। आरोप है कि एसओ ने मामले में रुपये लेकर कार्रवाई नहीं की है। मारपीट की खबर से जिले में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें: बीएचयू में लापरवाही की इंतेहा, मर्चरी में बदल दी एडिशनल सीएमओ की लाश

यह भी पढ़ें: वीडियो वायरल: BJP विधायक को पुलिस ने पीटा, फाड़े कपड़े

यह भी पढ़ें: वाराणसी : मास्क ना पहनने पर रोका तो पुलिस से भिड़ीं ‘अकड़ू मैडम’, बीच सड़क किया हंगामा

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More