पुलिस हिरासत में हुई मोहित की मौत पर परिजनों से मिले सीएम योगी, 10 लाख देने का किया एलान
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आज सीएम योगी ने पुलिस कस्टडी में हुई मोहित पांडेय की मौत के बाद उनके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने मोहित के परिजनों को 10 लाख रुपये देने का एलान किया. सरकार की तरफ से मृतक के बच्चों को एक घर और मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी.
दोषी पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा…
मोहित पांडेय के परिजनों से मुलाकात करते हुए सीएम ने कहा की पूरा मामला मेरे संज्ञान में है और इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा.
ALSO READ : सांस के मरीज दीवाली के दिन इन बातों का रखें ख्याल…
यह घटना दुर्भाग्यपूर्णः ब्रजेश पाठक
चिनहट में पुलिस हिरासत में हुई मोहित पांडेय की मौत पर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. इस मामले में उच्चस्तरीय जांच चल रही है. आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इस घटना में जो भी शामिल होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी. सरकार पीड़ित के साथ खड़ी है और हम लोग परिवार को न्याय दिलाएंगे.
ALSO READ : जाति, संप्रदाय के अलावा इन बदलावों के साथ 2025 में होगी जनगणना….
पुलिस हिरासत में हुई थी मोहित की मौत…
बता दें कि 32 वर्षीय मोहित पांडेय की मौत पुलिस हिरासत में हुई है. पुलिस ने मोहित को शांति भंग की आशंका के मामले में गिरफ्तार किया था. पुलिस हिरासत में मौत के बाद लखनऊ के चिनहट पुलिस स्टेशन के SHO और अन्य के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश के आरोप में FIR दर्ज कर ली है