कांग्रेस, जम्मू, राजद के शासन में झारखंड बन रहा है ‘नक्सलियों का गढ़ ‘: योगी आदित्यनाथ

0

झारखण्ड: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनथा इस समय अपने नारे “बटेंगे तो कटेंगे, एक है तो सेफ है” के साथ चुनावी अभियान को धार दे रहे है. इसी क्रम में आज सीएम योगी ने झारखण्ड में एक जनसभा को सम्बोधित किया और जमकर कांग्रेस, JMM और RJD पर हमला बोला. योगी ने कहा कि झारखण्ड नक्सलियों का गढ़ बन रहा है क्यों कि यहाँ की सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों और अवैध रोहिंग्या प्रवासियों को शरण दे रही है.

ALSO READ : प्रदर्शनकारी छात्रों की बड़ी जीत, RO/ARO परीक्षा स्थगित…

लव जिहाद का कारण बन रहे है घुसपैठिए- सीएम

जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस और JMM बांग्लादेशी और रोहंगियों को झारखण्ड आने दे रहे है इसे के चलते भूमि और लव जिहाद के कारण बन रहे है. इन्हे रोकना होगा नहीं तो झारखण्ड को तब्दील होने से कोई नहीं बचा सकता. आपने देखा होगा कि 2017 से पहले यूपी में क्या होता था लेकिन कहीं भी दंगे और कर्फु का नाम भी सुनाई नहीं देता है.

ALSO READ : दम भर रही दिल्ली, सांस लेना हुआ मुश्किल…

13 नवंबर को हुआ पहले चरण का मतदान…

गौरतलब है कि झारखंड में इस बार दो चरण में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान कल यानि 13 नवंबर को संपन्न हो चुका है. जबकि अगले चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. पहले चरण में 43 सीट के लिए बुधवार को 1.37 करोड़ मतदाताओं में से 66.18 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया गया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More