लखनऊ में हो सकता है देश का सबसे बड़ा एयर शो!
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण को देश के सबसे बड़े एयर शो को कर्नाटक की बजाय यूपी में कराने का प्रस्ताव दिया है।
योगी सरकार के इस कदम का मकसद उत्तर प्रदेश को वैश्विक विमान निर्माण कंपनियों को आकर्षित करना है। माना जा रहा है कि इस साल पहली बार एरो इंडिया शो अक्टूबर-नवंबर महीने में राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब एयरबेस पर हो सकता है।
Also Read : किसानों की जमीन हड़पकर भी ना’काम है योगी सरकार
गौरतलब है कि यह कार्यक्रम अब तक कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के येलाहांका में होता रहा है। माना जा रहा है कि रक्षा मंत्री जल्दी ही सीएम योगी के अनुरोध पर फैसला ले सकती हैं। बता दें कि भारत में कर्नाटक अब तक विमान निर्माण कंपनियों का हब रहा है। योगी सरकार बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर बना रही है और एरो शो के जरिए वह देसी और विदेशी कंपनियों को यूपी में निवेश के लिए आकर्षित करना चाहती है।
नवंबर में देश का सबसे बड़ा एरो इंडिया शो आयोजित होगा
शनिवार को यूपी में डिफेंस कॉरिडोर के विभिन्न प्रॉजेक्ट्स के लॉन्च के मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘रक्षा मंत्री जी से अनुरोध है कि नवंबर में देश का सबसे बड़ा एरो इंडिया शो आयोजित होगा, उसे प्रदेश में करें।’ सूत्रों ने बताया कि इस साल 27 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच एरो इंडिया शो लखनऊ में हो सकता है।
उत्तर प्रदेश से बड़ा मंच कोई हो ही नहीं सकता है
इस कार्यक्रम के आयोजन स्थल को बदलने के पीछे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सोची-समझी रणनीति भी बताई जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि बीजेपी ऐसे आयोजनों को गैर-बीजेपी शासित राज्यों के बजाय ऐसे राज्य में कराना चाहती है, जहां बीजेपी की सरकार है। ऐसे में 2019 के चुनावों को देखते हुए उत्तर प्रदेश से बड़ा मंच कोई हो ही नहीं सकता है।
Also Read : राष्ट्रपति के सम्मान में नहीं खड़े होते है योगी के मंत्री
केंद्र सरकार पहले ही उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में डिफेंस कॉरिडोर बनाने का ऐलान कर चुकी है, ऐसे में अगर वह यह कार्यक्रम लखनऊ में करवा पाती है तो उसके लिए एक संदेश देना आसान होगा कि वह रोजगार के लिए काम कर रही है।
बता दें कि रक्षा मंत्रालय की निगरानी में आयोजित होनेवाले इस शो में बड़ी ग्लोबल कंपनियां अपने विमानों की क्षमता और उनकी खासियत को पेश करती हैं। कई दिनों तक चलनेवाले इस शो में वायुसेना के काम आ सकने वाले हवाई जहाजों, फाइटर प्लेन्स और एयर डिफेंस सिस्टम जैसी तकनीकियों का प्रदर्शन किया जाता है।साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)