Cm Yogi ने अयोध्या में झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
हर राम भक्त को इस दिन का बेसब्री से इंतजा
अयोध्या: अयोध्या में भगवान श्रीराम ( ram ) की प्राण-प्रतिष्ठा ( PRAN PRATISHTHA ) को लेकर तैयारियां जोरो पर है. 22 जनवरी को राम मंदिर ( RAM MANDIR ) की प्राण प्रतिष्ठा होगी. 500 साल के इंतजार के बाद रामलला अपने महल में विराजित होंगे. इसे लेकर हर तरफ खुशी का माहौल है. हर राम भक्त को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था. सीएम योगी न सिर्फ झाड़ू लगाई बल्कि अपने हाथ से कूड़ा करकट उठाकर डस्टबिन में डाला और अयोध्या के लिए स्वच्छता का संदेश दिया.
सीएम ने अयोध्या में स्वच्छ तीर्थ अभियान का शुभारंभ किया
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ अभियान को बढ़ाते हुए सीएम योगी ने आज लता मंगेशकर चौक पर स्वच्छ तीर्थ अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने स्वच्छता अभियान के लिए आई नगर निगम की सफाई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद लता चौक पर सफाई अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ झाड़ू लगाई बल्कि अपने हाथ से कूड़ा करकट उठाकर डस्टबिन में डाला और अयोध्या के लिए स्वच्छता का संदेश दिया.
Facebook पर 10 करोड़ में क्यों बिक रहा है यह जूठा सैंडविच ?
भाजपा का सफाई अभियान शुरू
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ‘स्वच्छता अभियान’ के तहत दिल्ली के गुरु रविदास मंदिर में सफाई अभियान में भाग लिया.
राम मंदिर आंदोलन के चेहरे रहे विनय कटियार को मिला निमंत्रण
भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद विनय कटियार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला है. राम मंदिर आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने के फलस्वरूप रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने उन्हें भी आमंत्रित किया है. हालांकि अभी उन्होंने समारोह में जाना तय नहीं किया है. इसके पीछे स्वास्थ्य को कारण बताया है. यदि तबीयत ठीक रही तो जाने का सुअवसर नहीं छोड़ेंगे.