आईएएस वीक में सीएम योगी की अधिकारियों को नसीहत
विधान भवन के तिलक हाल में गुरुवार से शुरू हुए आईएएस वीक के कार्यक्रम में सीएम योगी ने हल्के-फुल्के अंदाज में ही प्रशासनिक अधिकारियों को बड़ा संदेश दे दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगों से कोई खुश नहीं है।
आईएएस-आईपीएस विवाद पर सीएम योगी की नसीहत
दूसरे कैडर के अधिकारियों को आपसे शिकायत रहती है कि आप उनके काम प्रमोशन में बाधा पहुंचाते हैं। मुख्यमंत्री का इशारा हाल ही में आईएएस और आईपीएस विवाद की ओर था। मंच पर बैठे हुए डीजीपी की ओर देखते हुए उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, क्यों ऐसा ही होता है न?
ऊंची जगह बैठै हो तो काम भी उसी तरह करो
उन्होंने सभी अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि आप ऊंची जगह बैठे हैं तो उस हिसाब से परफॉर्मेंस भी दिखनी चाहिए।गौरतलब है कि आज से राजधानी में आईएएस वीक की शुरुआत हुई है। 14 से 17 दिसंबर तक चलने वाले इस आयोजन में आज मुख्यमंत्री की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों को लंच और शाम को राज्यपाल की ओर से डिनर दिया जाएगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होने हैं।
Also Read : संसद में राहुल ने पकड़ा आडवाणी का हाथ, हरकत में आए बीजेपी नेता
होंगे कई कार्यक्रम
15 दिसंबर को प्रशासन से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार किया जाएगा। वहीं 16 दिसंबर को आईएएस और आईपीएस के बीच मैत्री मैच का अयोजन होगा। इसके साथ ही फोटोग्राफी समेत कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।
राज्यपाल देंगे डिनर पार्टी
पहले दिन मुख्यमंत्री की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों को लंच और राज्यपाल की ओर से डिनर दिया जाएगा। इसके बाद शाम के सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 17 दिसंबर को समारोह का समापन होगा।
साभार- अमर उजाला