राहुल गांधी पर सीएम योगी का पलटवार, बोले- कांग्रेस नेता ने भारत माता की आत्मा को लहूलुहान किया, माफी मांगें

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदुओं को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान की कड़ी निंदा की है. मुख्यमंत्री योगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अपने निंदनीय बयान से भारत माता की आत्मा को लहूलुहान करने का कार्य किया है, इसके लिए उन्हें दुनियाभर में फैले करोड़ों हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए. हम लोग ये मानते थे कि हो सकता है कि नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी परिपक्व होंगे, मगर खेद होता है कि उनका बयान अभी बचकाने से उबर नहीं पाया है. एक अपरिपक्व बुद्धि का व्यक्ति ही इस प्रकार का बयान देगा.

हिंदू मत और पंथ से अलग भारत की मूल आत्मा- योगी

उन्होंने कहा कि हिंदू भारत का मूल समाज है, भारत की आत्मा है. स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं. हिंदू कोई जाति सूचक या संप्रदाय सूचक शब्द नहीं है. मत और पंथ से अलग भारत की मूल आत्मा है. राहुल गांधी ने हिंदुओं पर जो टिप्पणियां की हैं, वह सत्य से परे भारत की मूल आत्मा को लहूलुहान करने जैसा है. भारत माता को लहूलुहान करने के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राहुल गांधी को लेकर जिन लोगों ने कुछ भ्रम पाला होगा, उनका भ्रम टूट गया होगा. कांग्रेस को राहुल गांधी को भारत की जनता से माफी मांगने के लिए कहना चाहिए.

यह भी पढ़ें- राहुल के बचाव में उतरीं प्रियंका गांधी…,कहा- राहुल कभी हिन्दुओं का अपमान नहीं कर सकते…

सीएम ने आगे कहा कि हिंदू भारत की मूल आत्मा है, हिंदू सहिष्णुता, उदारता और कृतज्ञता का पर्याय है. यह बात स्वयं को ‘एक्सीडेंटल हिंदू’ कहने वाली जमात के ‘शहजादे’ को कैसे समझ में आएगी. उन्होंने कांग्रेस को मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में डूबी हुई बताया.

राहुल गांधी ने क्या कहा?

बता दें कि आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि महापुरुष कहते हैं कि डरो, मत, डराओ मत, शंकर जी भी कहते हैं कि डरो मत, और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते है, लेकिन जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो लोग 24 घंटे हिंसा-हिंसा, नफरत…नफरत…नफरत करते हैं…आप हिंदू हो ही नहीं.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More